एआरटीओ पर कार चढ़ाने की कोशिश, आरोपी बोला- बहुत गाड़ियां सीज करते हो

बरेली। एआरटीओ द्वितीय दल संदीप कुमार जायसवाल अपनी टीम के साथ थाना बिथरी क्षेत्र मे ओवरलोड वाहनों की चेकिंग करने निकले थे। इसी दौरान एक युवक ने उन पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। एआरटीओ और टीम ने भागकर अपनी जान बचाई। टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम आरिफ है। वह भोजीपुरा क्षेत्र का रहने वाला है। थाने मे दी गई तहरीर के मुताबिक बीते दो तीन दिनों से एआरटीओ की टीम का पीछा किया जा रहा था। रविवार की शाम करीब चार बजे एआरटीओ द्वितीय दल संदीप कुमार जायसवाल अपनी टीम के साथ बिथरी क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की चेकिंग करने निकले थे। इसी दौरान नवदिया झादा के पास आरोपी ने अपनी कार उनकी गाड़ी के आगे रोक दी। एआरटीओ टीम के साथ नीचे उतरे तो उन पर कार चढ़ाने का प्रयास किया गया। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपी अपनी कार से उतरा और धमकी देने लगा। आरोपी ने कहा कि बहुत गाड़ियां सीज करते हो। आज तुम्हारा काम ही तमाम कर देंगे। सिपाहियों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया। इस बीच एक और गाड़ी आई। जिसके चालक ने मशीन छीन कर जमीन पर फेंक दी और फरार हो गया। वही पकड़े गए आरोपी ने नाम आरिफ बताया। मौके पर पहुंची बिथरी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया कि उनका एक गैंग है जो अवैध रूप से ओवरलोड वाहनों को पास कर आते हैं। गैंग के जरिए आरटीओ की चेकिंग टीम की रेकी की जाती है। वाहन मालिकों को समय से इसकी सूचना दी जाती है जिससे वह कार्रवाई से बच सके। इसके बदले में वाहन स्वामियों से मोटी रकम वसूली जाती है। पुलिस ने एआरटीओ की ओर से थाना बिथरी चैनपुर में आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास, सरकारी काम में बाधा व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।