विभिन्न मांगो को लेकर आंगनवाड़ी कर्मचारी संयुक्त मोर्चे का अनिश्चितकालीन धरना स्थगित

आजमगढ़- मानदेय बढ़ोतरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना एवं विरोध प्रदर्शन को शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया। मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की मानदेय बढ़ोतरी फंड सहित कई मांगे वर्षो से लंबित पड़ी है। इसके बाद भी सरकार और उस पर विचार नहीं कर रही है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं की समस्याओं की तरफ सरकार ध्यान नहीं दे रही है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका धरना देती है तो सरकार उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देती है लेकिन जैसे ही धरना समाप्त होता है सरकार उनकी समस्याओं को भूल जाती है। मानदेय बढ़ोतरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका है। बीते 5 फरवरी से अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन कर रही थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री के मानदेय बढ़ोतरी को जल्द पूरा करने के आश्वासन पर प्रदेश नेतृत्व में चल रहे अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन को स्थगित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार में आगनबाडी कार्यकत्रियों की मांगो को संज्ञान में लेते हुए बजट में मानदेय बढ़ोत्तरी करने का आश्वासन दिया है। जिला अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह ने बताया कि आगामी 11 फरवरी को लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए भारी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियां एवं सहायिका कुच करेंगी।इस अवसर पर कंचन राय, सुनीता सुरिता, त्रिरत्न प्रिया, ममता निगम, संजीवन कुमार, फिरदौस जहां, इसरावती, माधुरी गुप्ता, बिना चौरसिया, शीला चौरसिया, मंजू सिंह, संगीता यादव, रीना मौर्या, आशा देवी, शशिकला, सुषमा आदि मौजूद रही।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।