विपक्ष कर रहा जनता को गुमराह, लेकिन जीतेंगे तो मोदी ही- भूपेंद्र सिंह चौधरी

बरेली। सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया बूथ सम्मेलन जिले मे हो चुके हैं। हमें शक्ति केंद्र स्तर पर पन्ना प्रमुख सम्मेलन कराने है। शक्ति केंद्र संयोजक व शक्ति केंद्र प्रभारी इसकी चिंता करे। समाज का एक बड़ा वर्ग मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहता है। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों को लेकर हम जनता के बीच में जा रहे है। विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है और अनिश्चितता का वातावरण बनाने का काम कर रहा है। हम अपने कार्यकर्ताओं के कार्यों का विभाजन कर सभी अभियानों को सफल बना रहे है। सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जी के रोड शो को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाएं। हमको चुनाव बूथ पर जीतना है। प्रधानमंत्री का पत्र सभी मतदाताओं तक पहुंचाएं व मतदाता को जागरूक करें। बूथ पर बैठक कर मतदाता सूची का आंकलन करें। एक मई से घर घर मतदाता पर्ची पहुंचाने का काम करें। सरकार व संगठन के लोग पूरी मेहनत से चुनाव में लगे। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत से चुनाव मे लगें। मतदाता पर्ची का वितरण जिम्मेदारी से करें व अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए मतदाता को जागरूक कर अधिक से अधिक मतदान करवाएं। इसके साथ ही संचालन समिति के सभी सदस्य, सभी जन प्रतिनिधि विधानसभा संयोजक व प्रभारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर वन मंत्री अरुण सक्सेना, जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, मेयर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ एमपी आर्य, पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, लोकसभा प्रभारी राकेश गुप्ता, लोकसभा संयोजक राजकुमार शर्मा, सह संयोजक डॉ कुलमोहन अरोड़ा, अनिल सक्सेना, सोमपाल शर्मा, प्रभु दयाल लोधी, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी व बंटी ठाकुर, वीरपाल गंगवार, देवेंद्र जोशी, राहुल साहू, अभय चौहान, निर्भय गुर्जर, मेघनाथ सिंह कठेरिया, शीतल गुलाटी, मीनाक्षी गंगवार, इंदु सेठी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।