विधायक ने गिनाईं अपनी साल भर की उपलब्धियां

गाजीपुर- गाजीपुर के सदर विधानसभा से विधायक संगीता बलवंत ने अपनी एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां जनता के सामने रखते हे कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए सबसे ज्यादा कार्य किया है । पूरे प्रदेश में कोई ऐसा विधायक नहीं है जो विधायक निधि के अलावा अपने क्षेत्र के लिए इतनी योजनाएं और कार्य लेकर आया हो । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से उन्होंने अपने क्षेत्र के करीब दर्जन भर से ज्यादा लोगों को सहायता उलब्ध करवाया है। यह सहायता राशि पचास हजार से लेकर ढाई लाख तक है। नियम 301के अंतर्गत उन्होंने क्षेत्र की जरूरतों को विधानसभा के पटल पर रखा जिसके परिणाम स्वरुप सदर विधानसभा को 16 पानी टंकी मिली जिसमें 8 पूरी हो गई है और आठ पर कार्य चल रहा है। विधानसभा ने उनकी मांगों में चोचकपुर से वाराणसी तक के लिए रोडवेज बस की मांग भी जल्द ही पूरी हो रही है। विधानसभा के लिए जलाशयों के सुंदरीकरण के लिए भी मांग प्रस्तावित है । संगीता के अनुसार बस्ती के लिए पूरे प्रदेश में 200 करोड़ रुपए का बजट पास हो चुका है जल्द ही उनके आवास की व्यवस्था भी अपनी विधानसभा में कराऊंगी । उन्होंने बताया कि नियम 51 के तहत उन्होंने जिला अस्पताल के लिए सर्जन सहित तमाम डॉक्टरों की मांग सदन में रखा जिसे स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने स्वीकार भी किया है , जल्द ही पूरे जनपद के लिए पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर उपलब्ध होंगे। डॉक्टर संगीता बलवंत ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है । आने वाले दिनों में इसकी गुज लोगों के बीच जरुर सुनाई देगी। लगातार हो रहे विकास कार्यों से विरोधियों में खलबली मची हुई है। लोग इस बात से परेशान हैं कि संगीता कैसे आम लोगों के बीच काम कर रही है। लोगों के मुद्दों को लेकर लड़ रही है । उन्होंने कहा कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र की पूरी विकास की कहानी इन पाच सालों में बदल कर रखूंगी। अभी पिछले सत्र में ही उन्होंने जनपद के लिए विश्वविद्यालय की मांग को जोरदार ढंग से उठाया जो कि बहुत दिनों से क्षेत्र के लोग की आवाज भी है । अपने विधानसभा के नब्ज को पहचानने वाली संगीता बलवंत लगातार इसको बेहतर बनाने में लगी हुई है।
-प्रदीप दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।