लाॅक डाउन को सफल बनाने के लिए ताइक्वांडो संघ मोबाइल एप्प पर देगा फ्री ट्रेनिंग

वाराणसी- जिला ताइक्वांडो संघ वाराणसी परिवार ने राष्ट्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजु के आह्वान पर लाकडाउन को सफल बनाने के लिए फिट इंडिया मुहिम के तहत रस्सी कूद आमंत्रण को स्वीकार करते हुए जिला ताइक्वांडो संघ वाराणसी के सानिध्य में ढेरों ताइक्वांडो खिलाड़ियों,योग खिलाड़ियों ने भी अपने अपने घर पर रहते हुए रोजाना रस्सी कूदकर,योग करके,ताइक्वांडो अभ्यास करके लाकडाउन को सफल बनाने के लिये लोगों से अपील करते दिख रहे हैं।साथ ही लाकडाउन की स्थिति रहने तक रोजाना सुबह१०:०० बजे से ११:००बजे तक फिटनेस व योग क्लास तथा शाम ५:०० बजे से ६:०० बजे तक ताइक्वांडो क्लास चलेगी।जिससे लोगों मे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व प्रतिरोधक क्षमता के विकास को भी बढावा व चिकित्सा सलाह भी दिया जा रहा है।

जिसमें चिकित्सा सलाह हेतु डा. रोहित कुमार वर्मा ( बी.एच. एम.एस. डी.ए.सी.एच. क्लासिकल होमियोपैथ) व पूरे जिले से राष्ट्रीय खिलाड़ियों अंकिता,प्रियल,सरगम,दीक्षा, साधना, यश्विनी, अनन्त, रुस्तम, निखिल, विनीत, आर्यन, अर्श, सोनू, आकाश, शिवम, तिथि, निहारिका, डाली, अमित,किशन, नीरज, अमन, पीयूष आदि अपने मुख्य प्रशिक्षको रजत मिश्र संयुक्त सचीव- जिला ताइक्वांडो संघ वाराणसी( ब्लैक बेल्ट IV डान राष्ट्रीय खिलाड़ी व निर्णायक),सत्यवर्धन सिंह सचीव- जिला ताइक्वांडो संघ वाराणसी (ब्लैक बेल्ट III डान राष्ट्रीय खिलाड़ी व निर्णायक राष्ट्रीय योगाचार्य, राष्ट्रीय फिटनेस ट्रेनर),चन्द्रभान पटेल रजिस्टार- जिला ताइक्वांडो संघ वाराणसी (ब्लैक बेल्ट III डान राष्ट्रीय खिलाड़ी व निर्णायक, राष्ट्रीय योगाचार्य ),अरविन्द यादव (ब्लैक बेल्ट II डान राष्ट्रीय खिलाड़ी व निर्णायक, राष्ट्रीय योगाचार्य ) के साथ मिल कर प्रति दिन वीडियों के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षण देंगे।

अतः आपसे सविनय आग्रह है कि इस समाचार को अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।