पूरे देश में लॉक डाउन होने के बाद भी दिल्ली से मजदूरों के आ रहें है झुंड के झुंड

*दिल्ली से पैदल आ रहे मजदूरों ने सरकार की बढ़ाई मुश्किलें

*कोरोना वायरस को लेकर हर कोई अपने घर पहुंचने के लिए कर रहा जतन

*ग्रेटर नोएडा दिल्ली गाजियाबाद से पैदल चलकर आए सैकड़ों मजदूर

हरदोई – पूरी दुनिया पर कोरोना जैसे वायरस का संकट छाया हुआ है वही भारत देश में लॉक डाउनलोड हुआ है पूरे देश में कर्फ्यू जैसा माहौल है वहीं अगर दिल्ली के हालातों की बात करें तो हजारों की संख्या में मजदूर एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश को निकल रहे हैं यही नहीं सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर अपने जिले को पहुंच रहे हैं ऐसे में खुद की जान तो जोखिम में डाल ही रहे हैं औरों की जान से भी खिलवाड़ कर रहे हैं जबकि प्रदेश में लॉक डाउन लागू है देश के प्रधानमंत्री द्वारा सभी से बार-बार अपील की जा रही है कि कोई भी अपने घरों से ना निकले और जो जहां है वही रहे खाने-पीने से लेकर सरकार पूरी व्यवस्था रुकने तक की कर रही है लेकिन मजदूर लोग नहीं मान रहे हैं वह दिल्ली से पैदल चलकर अपने-अपने जिलों को पहुंच रहे हैं वहीं अगर बात करें हरदोई की आज रात सैकड़ों लोग पैदल चलकर अपने अपने गांव पहुंच रहे हैं वहीं सरकार ने बसों की व्यवस्था भी की थी लेकिन हजारों की संख्या में लोग दिल्ली से आने के लिए इकट्ठा हो गए जिससे सरकार की लॉक डाउन की पूरी व्यवस्था धराशाई दिखाई दी ऐसे में सरकार बार-बार अपील कर रही है जो जहां है वाहवाही रहे लेकिन लोग सरकार की बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ऐसे ही अगर चलता रहा तो स्थित बड़ा ही भयावह होगी।

हरदोई जनपद में भी सैकड़ों लोग लगातार पैदल चलकर दिल्ली और गाजियाबाद से आ रहे हैं जबकि सरकार द्वारा खाने से लेकर रुकने की व्यवस्था की जा रही है लेकिन मजदूर वर्ग मानने को तैयार नहीं है वह लगातार दिल्ली से पलायन कर रहे हैं और अलग-अलग जिलों को पहुंच रहे हैं ऐसे में लॉक डाउन की व्यवस्था तो धराशाई कर रहे हैं कोरोना जैसी घातक महामारी को दावत भी दे रहे हैं अगर अभी भी रुकना बंद नहीं हुआ तो स्थित बहुत ही भयानक साबित होगी।

– आशीष सिंह,हरदोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।