लखीमपुर : वन विभाग की टीम ने सागौन से लदी पिकअप पकड़ी

मैलानी-खीरी। मैलानी वन विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह सागौन से लदी पिकअप को पकड़ा। वहीं चालक व उसका साथी मौके से फरार हो गया। वन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह चार बजे मैलानी वन क्षेत्राधिकारी डीएस यादव के नेतृत्व में वन दरोगा राजेंद्र वर्मा तथा वन रक्षक सुखपाल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। टेडवा पिकेट के निकट छेदीपुर रोड की तरफ आ रही टाटा 207 पिकअप सं यूपी31टी- 1315 को रुकने का इशारा किया। टीम को देखकर चालक व उसका साथी गाड़ी रोकने के बाद उतर कर भाग गए। जांच पड़ताल में वन विभाग के कर्मचारियों ने उसमें 11 सागौन की लकड़ी के बोटे बरामद किए। वन विभाग की टीम ने पकड़ी गई गाड़ी व लकड़ी को सुपुर्दगी में ले लिया है। वन क्षेत्राधिकारी डीएस यादव ने बताया कि भारतीय वन विभाग अधिनियम 1927 की धारा 69 अविवहन प्रपत्र के बिना धारा 41/42 वन विभाग अधिनियम के तहत कार्रवाई करके गाड़ी के स्वामी, फरार चालक व उसके साथी की तलाश जारी है।

लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।