लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों  द्वारा महिला दिवस पर नुक्कड़ नाटक का मंचन

पटना/बिहार- महुआ अनुमणडल परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर लक्ष्य इंटरनेशनल बरडीहा के बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।इस मौके पर बच्चों के द्वारा भ्रूण हत्या पर आधारित लघु नाटक का मंचन किया गया।जिसके माध्यम से वर्तमान समय में घटते लिंगानुपात पर समय रहते सचेत हो जाने का आह्वावान किया।लक्ष्य इंटरनेशनल बरडीहा के निदेशक रामप्रवेश राय ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हमारे स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा एक पखवाड़े तक महुआ अनुमणडल के पातेपुर, जन्दाहा गोरौल, राजापाकड़, चेहराकलां सहित अन्य प्रखंडो में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजनो को भ्रूण हत्या, दहेज, बाल विवाह, नारी शशक्तिकरण, आदि अनेक मुद्दो पर लघु नाटक का मंचन कर आमजनो को प्रेरित किया जायेगा, ताकि समाज में लड़कियों और औरत के प्रति लोगों के मन मे अपनत्व, बराबरी, की भावना जागृत हो ताकि महिलाओं और लड़कियों पर हो रहे अत्याचार करना छोड़ कर नारी का सम्मान करें।पहले दिन महुआ अनुमणडल परिसर, सहित महुआ के कदम चौक सिंघाड़ा पर भी लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के द्वारा लघु नाटक का मंचन किया गया।इस अवसर पर महुआ अनुमणडल पदाधीकारी विनोद कुमार सिंह, डी एस पी अनंत कुमार राय, जे आर ए ग्रुप के निदेशक जागेश्वर राय, समाजसेवी सतेन्द्र कुमार, सुमित सहगल, अधिवक्ता हेमा कुमारी, दिनेश कुमार यादव, अजित वर्मा, अशोक कुमार जायसवाल,अभिषेक सिंगर, भोलू सिंह राजपूत, शिक्षक सुरेंद्र, मोनू, पंकज सर,संचु मैम, रामनाथ सर,,जुही, रिया, राखी, नवनीत, विवेक, रूबी समेत30 छात्र छात्राओं की टीम ने नुक्कड़ नाटक में भाग लिया।
-नसीम रब्बानी ,पटना /बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।