रेलवे की समस्याओं को लेकर एडीआरएम से मिले कांग्रेसी

झांसी- पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन “आदित्य” के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल एडीआरएम झाँसी से मिला। प्रदीप जैन ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस के रद्द किए जाने पर आपत्ति व्यक्त की। इस पर पुनः आज से बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस संचालित किए जाने का आदेश हुआ। पूर्व मंत्री ने स्टेशन पर वाटर कूलर लगवाकर ठण्डे पानी की व्यवस्था के लिए भी कहा। इसमें मुस्तरा व अन्य छोटे स्टेशन पर विशेष रूप से वाटर कूलर लगवाने के लिए कहा। पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास ने झाँसी-लखनऊ इंटरसिटी के देरी से चलने पर आपत्ति व्यक्त की। इस पर एडीआरएम संजय सिंह नेगी ने इंटरसिटी को समय से चलवाने के लिए विभागीय अधिकारियों को आदेशित किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन ने रेलवे डेम रोड के निर्माण की मांग की। एनएसयूआई प्रदेश मीडिया को-ऑर्डिनेटर एस. नोमान ने गढ़िया फाटक में हो रहे कचरा डम्प से क्षेत्रवासियों को हो रही समस्या से अवगत कराया। इस पर एडीआरएम ने कचरा डम्प की समस्या निराकरण का आश्वासन दिया। राजेन्द्र सिंह यादव ने ग्वालियर रोड पर बन रहे ओवरब्रिज निर्माण में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की और इसके निर्माण के लिए रिमाइंडर भेजने को कहा। अफ़ज़ाल हुसैन ने स्टेशन पर नशीले पदार्थों की बिक्री के बारे में अवगत कराया और तत्काल रोक लगाने की मांग की। इस दौरान राजीव जैन, सीडी लिटौरिया, बलवान सिंह यादव, रमेश यादव, मोनू सिंह, सुनील अग्रवाल, मो०समीर आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट: उदयनारायण कुशवाहा (झांसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।