ट्रैफिक व्यवस्था चौपट: रोज़ेदारों ने जाम में फंसे होने के कारण रास्ते में ही रोज़ा इफ्तार किया

मुरादाबाद- आज शाम समय 6:50 मिनट महानगर को यातायात पुलिस व्यवस्था देखकर बहुत अफ़सोस हुआ ऐसा पहली बार हुआ कोहिनूर चौराहा जो महानगर का सबसे मुख्य चौराहा माना जाता है वहां की जाम की दुर्दशा देखकर हैरान रह गया इतने बड़े व्यस्त चौराहे पर सिर्फ एक पुलिस कर्मी ड्यूटी कर रहा था वो जाम खुलवाने की काफी जद्दोजहद कर रहा था लेकिन कहावत है न अकेली लकड़ी कुछ नही कर सकती उस अकेले पुलिस कर्मी की मदद करने के लिये काफी लोग रोड पर जाम खुलवांने के लिये एकजुट हो गये लेकिन बड़े बड़े वाहनों की आवाजाहि ने जाम की स्थिति को काबू नहीं करने दिया
क्योंकि पंडित नगला बाईपास होते हुए रोडवेज की बसें और लोडिंग के बड़े बड़े वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी
रोज़ेदार अल्लाह से दुआ कर रहे थे जल्दी से जाम खुल जाए तो हम अपने घर जाकर रोज़ा इफ्तार करेंगे लेकिन उन बेचारे रोज़ेदारों को क्या मालूम की हमारे जिला मुरादाबाद की पुलिस को दो पाहियां वाहनों की चेकिंग में व्यस्त है उससे छुटकारा मिले तो वो जाम खुलवाने की रणनीति तैयार करें
जाम में फंसे रहने के कारण रास्ते में ही अज़ान हो गयी और सेकड़ो लोगो ने जाम में ही रोज़ा इफ्तार कर लिया
जब कोई वीआईपी या वीवीआईपी यहाँ आता है तो पता नही शायद हमारे जिले के वरिष्ठ अधिकारी जाम की स्थिति से निपटने के लिये किसी अन्य जिले से पुलिस की व्यवस्था करते है ताकि वीआईपी और वीवीआईपी लोगो को मुरादाबाद के जाम की हकीकत से रु ब रु न होना पड़े

*महानगर के मुख्य चौराहे जहाँ सदैव जाम की स्थिति बनी रहती*

अमरोहा गेट का चौराहा
इम्पेरियल सिनेमा का तिराहा
ईद गाह डबल फाटक का चौराहा
फवारा चौक
पीली कोठी का चौराहा
डिप्टी गंज का चौराहा
गुरहट्टी का चौराहा
मझौली चौराहा
गलशहीद चौराहा
सम्भली गेट
मंडी चौक
और कई स्थान ऐसे है जहाँ जाम की स्थिति भयंकर बनी हुई है

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हम वाहनों की चेकिंग का विरोध नही करते सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चेकिंग अभियान चलाया जाए
लेकिन शाम 6 बजे से निम्नलिखित चौराहो पर कम से कम 4 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी जाम खुलवाने के लिये लगायी जाए जिससे जाम की स्थिति काबू में आ सके और रोज़ेदार समय से अपने घर पहुचकर अपने परिवार वालो के साथ रोज़ा इफ्तार करें

निर्यात फर्मो में काम करने वालो की छुट्टी रमज़ान के दौरान शाम 6 बजे की जाती है कोहिनूर तिराहे से ही फर्म में काम करने वाले कर्मचारी आना जाना करते है क्योंकि सभी कंपनी/ फर्म लालपुर बस्तौर, लाकड़ी फाजलपुर, में स्थित है
सभी कर्मचारी बस, टेम्पू, दोपाहियां वाहनों से ही आना जाना करते है
कोहिनूर तिराहे पर जाम की स्थिति भयंकर होने से ये लोग अपने घर समय से नही पहुँच पाते इसलिये मेरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जिलाधिकारीं महोदय व यातायात पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन है कृपया करके इस मामले को गम्भीरत से लेते हुए तत्काल सुधारात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि महानगर की जनता को इस रमज़ानुल मुबारक के महीने में अपने परिवार वालो के साथ रोज़ा इफ्तार करने में जाम जैसी समस्या का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।