रेलवे का लोहा चुराने बाले दो युवक गिरफ्तार, भेजा जेल

बरेली। रेलवे का लोहा चुराने वाले दो युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से काफी संख्या में पैडरोल बरामद कर उन्हें रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक के आगे आउटर पर बने गोदाम के बाहर काफी तादाद में रेलवे के पैडरोल व नट बोल्ट पड़े रहते हैं। शुक्रवार की सुबह दो युवक एक थैले में पैडरोल भरकर भागने की फिराक में थे शक होने पर आरपीएफ ने रोक कर जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से पहले में चोरी किए गए चालीस पचास पुराने पैडरोल वाह नट बोल्ट बरामद हुए उन्हें आरपीएफ थाने ले जाया गया वहां से कार्यवाही कर रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर आरपीएफ विपिन कुमार सिसोदिया का कहना है कि आजकल स्टेशन पर यात्रियों का आवागमन काफी कम रहता है। जिसकी वजह से कुछ शरारती तत्व इधर उधर से लोहा चुराने पहुंच जाते हैं। साथ ही यह भी बताया कि पकड़े गए चोर में 28 वर्षीय मोहम्मद तारिक पुत्र शमशाद शाहजहांपुर का रहने वाला है जबकि दूसरा चोर अधेड़ है उसका नाम नजाकत अली पुत्र शराफत अली बताया गया है। वह कच्चा कटरा तिलहर का रहने वाला है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।