रूहेलखंड विश्वविद्यालय में इस वर्ष भी आधी सीटें भरना मुश्किल

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय वॉइस से जुड़े कॉलेजों को इस साल आधी सीटें भी भरना मुश्किल पड़ेगा। यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों के पास स्नातक के लिए करीब दो लाख सीटें ही है लेकिन अभी तक यूनिवर्सिटी के पास से एक लाख पंजीकरण भी नहीं हो पाए हैं। ऐसे में यूनिवर्सिटी और कॉलेज वालों को टेंशन सता रही है कि इस साल आधी सीटें भर कर ही कॉलेज चलाना होगा। वहीं दूसरी ओर यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों में प्रोफेशनल कोर्स लगातार बंद होते जा रहे हैं। छात्र भी दूसरी यूनिवर्सिटी की ओर कैरियर के लिए कदम बढ़ा रहे हैं। यही कारण है कि यूनिवर्सिटी में अभी तक आधी सीटों पर भी आवेदन नहीं हो पाए हैं। इस सत्र कोरोना के कारण छात्र-छात्राओं में डर बना हुआ है। कॉलेजों में उस हिसाब से अभी तक आवेदन नहीं आए हैं जैसा कॉलेज वालों ने सोचा था। छात्रों को भी डर सता रहा है कोरोना के कारण इस साल कॉलेज खुला मुश्किल ही लग रहा है। इस साल यूजीसी ने फर्स्ट और सेकंड ईयर में बिना परीक्षा के ही सभी को प्रमोट कर दिया जा रहा है। बता दें कि यूनिवर्सिटी और इससे जुड़े कॉलेजों में नए कोर्स शुरू करने के लिए कोशिश होती है लेकिन यूनिवर्सिटी कैंपस में और इससे जुड़े कॉलेजों में कोर्स बंद होने के कगार पर आ पहुंच गए हैं। लेकिन इस ओर यूनिवर्सिटी प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। यूनिवर्सिटी के किसी भी कॉलेज में प्रवेश से पहले छात्र छात्राओं को पंजीकरण कराना होता है। अभी तक करीब 80 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण तो कराया लेकिन अधिकतर ने फीस जमा नहीं की है जबकि पंजीकरण कराने के बाद छात्र छात्राओं को ऑनलाइन ही सौ रुपये का शुल्क जमा करना होगा। इसी के बाद पंजीकरण आवेदन पूरा माना जाएगा। पंजीकरण के बाद ही छात्र किसी कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।