रिखणीखाल-नैनीडांडा की लाइफ लाइन को बड़ी दरकार,जानें कब सुध ले सरकार

रिखणीखाल-नैनीडांडा के खदरासी तथा किरगिट चिल्लाऊं सेरा झूला पुल की स्थिति बद से बदतर

उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- प्रखंड रिखणीखाल और नैनीडांडा के सीमांत गांवों की दो लाइफ लाइनें खदरासी तथा किरगिट चिल्लाऊं सेरा झूला पुल की स्थति दिनों-दिन बदतर होती जा रही है। लेकिन अब इनकी दशा सुधरेगी भविष्य के गर्त में छिपा है। गौरतलब है कि सन् 1960के दशक में बने दोनों झूला पुलों का अपना ऐतिहासिक महत्व रहा है। दोनों ही क्षेत्र की सदानीरा मंदाल नदी व काली नदी पर क्रमशः पैदल यात्रा करने वाले राहगीरों हेतु जिला परिषद मार्गों पर अवस्थित हैं।और सन् 1972,78,2010 तथा 2012 की भीषण आपदाओं में विकराल हुई नदियां भी इन्हें डिगा नहीं सकीं। लगभग 60 /60मीटर के बने दोनों झूला पुलों का सेवित क्षेत्र पैनों की चारों पट्टियां तथा संपूर्ण बूंगी पट्टी लाभान्वित होती रही। इन्हीं के द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खदरासी अब जनता इंटर कॉलेज तथा जनता इंटर कॉलेज हल्दूखाल जो अब राजकीय हो चुका है के विद्यार्थियों की शिक्षा प्राप्ति का सहारा रहा है और है। इन पुलों से लाभान्वित होने वाले गांवों में पांड,तैड़िया, कांडा नाला,रथुवाढाब-गाडियूंपुल क्षेत्र,सौंपखाल,रौंदेड़ी,सकनेड़ी,भद्वाड़,उपगांव तत्ला,मल्ला,पुनौड़ी,चिल्लाऊं,ताल ,बसेड़ी,लूंठियातल्ला मल्ला,,स्वामी,अदवाड़ी,झुरमुरिया,बिलकोट,माथोगांव,बिरण,खदरासी,मंडाऊ,मन्नापाणी, हल्दूखाल समेत दर्जनों गांवों की जनता नाते रिश्तेदारों के यहां आवाजाही करने में प्रयुक्त करती रही। कुछ शरारती तत्वों द्वारा पुलों की किनारे की जाली काट दी गई है जिसे उनकी नासमझी कहें या इरादतन। कुछ साल पहले साइंस और आर्ट्स विषयों को लेकर अटकलें लगाई जाती तो दूर पैदल पढ़ाई करने राजकीय इंटर कालेज कर्तिया पैनों हो या जनता इंटर कालेज नैनीडांडा तक पहुंचने में या कौथिगेरों की झुंड का बारह गते खदरासी की कोथिग हो या आठ गते के किरगिट रौल निकट कलि नदी लूंठियानाला ,या तीन देवीडांडा , पंद्रह गते हल्दूखाल की कौथिग हो इन पुलों ने छात्रों के लिए महति भूमिका निभाईऔर आज की बदहाली में भी विमुख नहीं हैं। इस हेतु क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी ने कहा कि इन पुलों पर मरम्मत का कार्य समय समय पर नहीं कराने से हालत दयनीय हो गई है जिससे आवाजाही में लोगों को नीचे गिरने के भय से मंदाल या काली नदी के तेज प्रवाह को तैरकर मजबूरन् पार जाना पड़ रहा है।इस हेतु शीर्षस्थ अधिकारियों जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी और क्षेत्रीय विधायक महंत दिलीप सिंह रावत को पत्र लिखकर कार्रवाई हेतु शीघ्र अपेक्षा की है । इसी परिप्रेक्ष्य में जिला पंचायत सदस्य बिलकोट अनीता मधवाल ने किरगिट पुल का मुआयना कर जिला योजना से इसके नवनिर्माण/जीर्णोद्धार का आश्वासन दिया है , वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत सदस्य अंदरोली अजीत सिंह बिष्ट का कहना है कि खदरासी झूला पुल हेतु योजना में प्रस्तावित है स्वीकृति मिलने पर कार्रवाई अपेक्षित है।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।