राशन कार्ड बनवाने व नाम शामिल कराने को काटने पड़ रहे चक्कर, अधिकारी लगा रहे पलीता

बरेली। जिले मे राशन कार्ड बनवाने व यूनिट बढ़वाने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे है। इसके बावजूद काम नहीं बन पा रहा है। लोगों का कहना है कि फार्मों की आनलाइन फीडिंग में देरी के कारण ज्यादा दिक्कतें हो रही है। इसके अलावा राशन कार्ड में नाम जुड़वाने व कटे नामों को शामिल कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हुए काफी समय हो गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। डिजिटाइज्ड राशन कार्ड से रसद सामग्री वितरण करने के लिए भले प्रदेश सरकार ने उपभोक्ताओं द्वारा राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद सात दिन में राशन कार्ड बनाकर देना अनिवार्य कर रखा है, लेकिन संबंधित विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उपभोक्ताओं को समय पर राशन कार्ड नहीं मिल रहे हैं। ऑनलाइन राशन कार्ड जारी नहीं किये जाने से उपभोक्ता जिला पूर्ति कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं। होटल स्वर्ण टॉवर के सामने आपूर्ति विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय पर लोग राशन कार्ड बनवाने, राशन कार्ड में नाम चढ़वाने व राशन कार्ड से नाम कटवाने के लिए पिछले 15-20 दिनों से लगातार चक्कर काट रहे है, लेकिन कार्यालय में बैठे कर्मचारी रोज कोई न कोई बहाना बनाकर टरका देते है। शहर के सुभाषनगर की रहने वाली सुनीता सिंह का कहना है कि पहले कार्ड में तीन सदस्य थे। अब पुत्र की शादी के बाद पत्नी का नाम राशन कार्ड में चढ़वाना है। जिसके लिए ऑनलाइन सारी प्रक्रिया पूरी कर दी थी, लेकिन रोज कल आने की बात कहकर टरका देते हैं। लाइन में लगकर समय खराब होता है, एक कर्मचारी को सुविधा शुल्क भी दिया, उसने गुरूवार को बुलाया है। सरन अस्पताल के पास गली में रहने वाले गुलाम नबी का कहना है कि दो माह पहले राशन कार्ड से अपने आप दो सदस्यों के नाम कट गये थे। जिस वजह से राशन कम मिला। परिवार में कुल आठ सदस्य हैं। ऑनलाइन आवेदन किये दो सप्ताह हो गये। अभी राशन कार्ड में ये नाम शामिल नहीं हुये हैं। जबकि कर्मचारी ने बताया कि कई दिन पहले नाम शामिल हो चुका है। यहां तो जरा से काम के लिए अनेको चक्कर लगाने पड़ते हैे। कर्मचारी यूनिटों को घटाने के चक्कर में कार्ड से सदस्यों का नाम काट रहे है। सिविल लाइंस चौबे वाली गली में रहने वाले वीरेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि शासन द्वारा आवेदन करने के बाद राशन कार्ड एक सप्ताह में मुहैया कराने के निर्देश है। लेकिन यहां तो नाम कट जाने के बाद नही एड हो पा रहा है। राशन कार्ड तो मिलना अभी दूर की बात है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।