रामनवमी पर निकली शोभायात्रा, गूंजे श्रीराम के जयकारे

बरेली। रामनवमी पर शहर मे कई स्थानों पर शोभायात्राएं निकाली गई। इस दौरान श्रीराम के जयकारे गूंजते रहे। बुधवार को कैंट स्थित पंजाबी मंदिर से शाम को धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर से शुरू हुई यात्रा धोपेश्वर नाथ मंदिर , सदर बाजार से होते हुए वापस पंजाबी मंदिर पर संपन्न हुई। इस दौरान श्रीराम के उद्घोष के साथ भजनों की धुन पर नाचते हुए श्रद्धालु आगे बढ़ रहे थे। सुभाषनगर मे भी शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें दुर्गा, राधाकृष्ण, शंकर पार्वती और राम दरबार की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान बैंड बाजे और ढोल नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालु नाच रहे थे। महेश्वर नाथ मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा जसौली चौराहा से होते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर, नागेश्वर नाथ मठ और शिवपुरी पार्क से होते हुए वापस मंदिर पर संपन्न हुई। सुबोध जौहरी, अमरीश गुप्ता, सचिन रावत, सोनू , सतपाल गुप्ता, रविंद्र सिंह, अरविंद गुप्ता,प्रवीन सक्सेना, संतोष सैनी, निशांत सक्सेना, शिवम यादव आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।