पीएम मोदी के रोड शो के रूट पर कई जगह गड्ढे, चीफ इंजीनियर ने देखी मार्ग की व्यवस्थाएं

बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 26 अप्रैल को प्रस्तावित रोड शो की तैयारियों में नगर निगम भी जुट गया है। चीफ इंजीनियर ने अधीनस्थों के साथ गुरुवार को डेलापीर से शील चौराहे तक रूट का निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगह सड़क खराब मिली। शील चौराहे से डीडीपुरम तक आदर्श सड़क पर तीन जगह गड्ढे मिले। उन्होंने संबंधित को गड्ढों को भरने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अफसर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे। शील चौराहे पर नाले पर टेढ़े रखे पत्थर भी ठीक कराए जाएंगे। चर्चा है कि आदिनाथ चौक पर लगे डमरू की भव्यता को भी प्रधानमंत्री को दिखाया जा सकता है। हालांकि अभी इस तरह का रूट तय नही हुआ है। पार्षद सतीश कातिब ने भी बीडीए और निगम के अफसरों से व्यवस्था दुरुस्त कराने की बात कही है। राजेन्द्र रोड के व्यापारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान दुकानें बंद रहेंगी। 26 अप्रैल को पीएम मोदी बरेली में भाजपा उम्मीदवार छत्रपाल सिंह गंगवार के पक्ष में रोड शो करेंगे। इससे एक दिन पूर्व 25 अप्रैल को बदायूं और शाहजहांपुर में उनकी चुनावी रैलियां प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री मोदी 26 अप्रैल की शाम करीब एक घंटे जनता के बीच होंगे। पीएम मोदी के रोड शो की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा के पदाधिकारी जुट गए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।