रामजन्मभूमि व बाबरी मस्जिद को लेकर न्यायालय के फैसले का सभी को करना होगा सम्मान

चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के सैयदराजा से जहां रामजन्म भूमि व बाबरी मस्जिद को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा होने वाले निर्णय को लेकर चन्दौली जिलाप्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है तथा जनता के बीच शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए लगातार बैठक किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार की सायं नगर पंचायत कार्यालय सैयदराजा के प्रांगण में कानून व्यवस्था के अनुपालन कराने एवं सामाजिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए एसडीएम सदर चन्दौली, विधायक सुशील सिंह, थानाध्यक्ष एसपी सिंह, चेयरमैन विरेन्द्र जायसवाल ने नगर के सभ्रांत नागरिकों के साथ एक आवश्यक बैठक की। इस दौरान विधायक सुशील सिंह ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय बहुत जल्द आने वाला है। कोर्ट के इस बहुप्रतीक्षित फैसले के आने के बाद हम सभी लोगों को देश की संविधान एवं न्यायालय की गरिमा का ख्याल करते हुए। भारत का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते माननीय न्यायालय के निर्णय का सम्मान करना होगा। एसडीएम सदर हीरालाल ने कहा कि समाज मे आपसी भाईचारा को स्थापित करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। कोर्ट का निर्णय आने के पहले से ही असामाजिक एवं अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का भ्रामक संदेश न भेजें। चेयरमैन विरेन्द्र जायसवाल ने कहा कि सैयदराजा में सभी वर्ग के लोग आपस मे मिलजुल कर एक दूसरे के तीज त्यौहार एवं शादी समारोह में सम्मिलित होते हैं। फिर भी माननीय न्यायालय का फैसला आने के बाद नगर के सभी जिम्मेदार लोगों के साथ पूरे नगर में शांति, सद्भावना एवं परस्पर सौहार्द बनाये रखने के लिए पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में चक्रमण किया जाएगा। वक्ताओं में सुशील कुमार शर्मा, सरदार सतनाम सिंह, मौलाना अब्दुल बारी, बच्चाबाबू अग्रहरि, सगीर अहमद सिद्दीकी, अब्दुल हमीद सिद्दीकी, भगवान दास कसौधन, टुन्नू मद्धेशिया, के अलावा महेंद्र राय, नामवर प्रसाद, प्रमोद विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में नगर के लोग उपस्थित रहे।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।