राजातालाब मे पीडब्ल्यूडी का नाला पाटे जाने से तनातनी

वाराणसी/रोहनियां- आराजी लाईन ब्लाक के राजातालाब जक्खिनी/ पंचक्रोशी मार्ग कचनार गांव में एक व्यक्ति ने पीडब्लूडी के द्वारा बनाया गया नाला को पाट दिया है। इससे घरों के पानी की निकासी बंद हो गई है अवजल सडक़ पर बहने से उक्त सडक़ खराब हो रहा हैं। लोगों का कहना है कि नाली पाटे जाने का विरोध करने पर पड़ोसी लालजी वर्मा गाली गलौज मारपीट पर आमादा हो जाता है। इससे गांव में तानातानी बनी हुई है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को राजातालाब पुलिस चौकी प्रभारी श्रीकांत को समस्या से अवगत कराया। चौकी प्रभारी ने जांच करके कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
राजातालाब मे जक्खिनी, पंचक्रोशी मार्ग के किनारे कचनार गांव में बनाई गई नाली को गांव के ही एक व्यक्ति ने मिट्टी डाल कर पाट दिया है। गांव के अवधेश केशरी का कहना है कि नाली पाट दिये जाने से पानी आंगन में भरा हुआ है। विरोध करने पर आरोपी मारपीट करने पर आमादा हो जाता है। ग्रामीणों की मानें तो उन लोगों ने ग्राम प्रधान, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और इलाकाई पुलिस से भी शिकायत की है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं नाली के विवाद को लेकर गांव में तनातनी बनी हुई है। लोगों का कहना है कि यदि संबंधित विभाग ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, तो किसी रोज अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है।

रिपोर्ट:राजकुमार गुप्ता वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।