राजश्री मेडिकल कॉलेज मे एमबीबीएस छात्रों का दूसरे दिन भी धरना जारी, प्रबंधन ने नहीं की बात

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गुरुवार को राजश्री मेडिकल कालेज मे एमबीबीएस छात्रों का दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा। उनका आरोप है कि कालेज प्रशासन इंटर्नशिप कराने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये की मांग कर रहा है। छात्र अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का बैनर लगाकर कालेज के गेट पर ही हड़ताल पर बैठे हैं। हड़ताल के 30 घंटे बीत जाने के बाद भी कालेज प्रशासन की ओर से कोई बात करने नही आया है। आपको बता दें कि बुधवार से मेडिकल कॉलेज में 2017 बैच के छात्र अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। कई स्टूडेंट ने मेडिकल कालेज प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था। 30 घंटे बीत जाने के बाद भी कालेज प्रबंधन की ओर से छात्रों से बात करने अभी तक कोई नही आया है। देश के कोने कोने से यहां डॉक्टर बनने आए छात्र-छात्राओं को भीषण गर्मी मे कालेज परिसर मे टेंट लगाकर अपनी मांगों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। इन छात्र छात्राओं का कहना है कि वह खुद को लाचार व बेबस महसूस कर रहे हैं। उनकी मांगों पर ध्‍यान नही दिया जा रहा है। आपको बता दें कि कालेज मे छात्रों की इंटर्नशिप 20 जून से शुरू होनी थी लेकिन कालेज प्रशासन की ओर से पैसे की मांग रखे जाने के चलते नही शुरू हो पाई है। छात्र इसी का विरोध कर रहे हैं। छात्रों ने बताया कि उनको बार बार धमकी दी जा रही है। परेशान किया जा रहा है जबकि हम सब शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर विरोध दर्ज करा रहे है। छात्रों का कहना है कि मांगें न माने जाने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।