रबड़ फैक्ट्री परिसर में फिर देखे तेंदुए के पद चिन्ह

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- रबड़ फैक्ट्री में तेंदुए की दहशत बरकरार है गार्डों को कोयला प्लांट के पास शेर तेंदुए के ताजा पद चिन्ह मिले हैं। लेकिन सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची अफसरों ने गार्डों से कह दिया कि खेतों से गन्ना कटने के बाद पिंजरा रखकर तेंदुए की धरपकड़ की कोशिश की जाएगी। इससे किसान परेशान हैं उनको अनहोनी का डर सता रहा है कही किसी तेन्दुआ निवाला न बना ले। पिछले डेढ़ महीने से फतेहगंज पश्चिमी के रबड़ फैक्ट्री परिसर के कोयला प्लांट में तेंदुए ने अपना डेरा जमा रखा है कई बार नील गाय व अन्य जानवरों का शिकार कर चुका है। कोयला प्लांट के आसपास गार्डो को फिर नये पद चिन्ह दिखाई दिए हैं, दरअसल वहां एक गड्ढे में पानी भरा है तेंदुआ उसमें पानी पीने को अक्सर आता है जिससे उसके पद चिन्ह बन जाते है। गार्ड रविंद्र सिंह ने बताया कि हमने गुरुवार को तेंदुए के नये पद चिन्ह देखे है और बुधवार भी तेंदुए के पद चिन्ह देखे थे जिसकी सूचना हमने वन विभाग को सूचना दी लेकिन सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम नहीं पहुंची तेंदुए की दहशत में गार्डों ने गश्त लगाना बंद कर दिया है वजह है कि कोयला प्लांट के पास ऊंची ऊंची भरा खड़ी है। तेंदुआ उसी में छुप जाता है रेंजर ने रिसीबर को बताया कि अभी रबड़ फैक्ट्री के आसपास के खेतों में गन्ना खड़ा है उसमें तेंदुआ छिप जाता है इस लिये उसका पता नहीं चल पा रहा है। गन्ना कटने के बाद हम कैमरे लगाकर जाल लगा देंगे। उधर ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारी सूचना देने के बावजूद भी तेंदुए की धरपकड़ को नहीं आते ऐसे में लगता है कि वनविभाग को किसानों के साथ अनहोनी का इंतजार है।

-बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।