रन फॉर यूनिटी: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संग एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने लगाई दौड़

ग़ाज़ीपुर – पूरा देश बुधवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 143 वीं जयंती मना रहा है। देश के पहले गृहमंत्री वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी (एकता रैली) का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्वांचल में भी लोग रन फॉर यूनिटी के लिए दौड़ रहे हैं। इस दौड़ के कार्यक्रम में नेता, समाजसेवी, स्कूली बच्चे सहित अन्य वर्गों के लोग शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा पूर्वांचल के जिलों में एकता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ महेन्‍द्र नाथ पांडेय के साथ रन फॉर यूनिटी में हिस्‍सा लेते हुए कार्यकर्ताओं संग दौड़ लगायी। वाराणसी जिले में किंतु चंदौली लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले अजगरा विधानसभा क्षेत्र के हरहुआ इलाके में बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया। लगे हाथ भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने कांग्रेस पर ये आरोप भी मढ़ा कि जो सम्‍मान आजाद भारत में लौह पुरुष सरदार वल्‍ल्‍भ भाई पटेल जी को मिलना चाहिए था वो उन्‍हें नहीं दिया गया। महेन्‍द्र नाथ पांडेय के अनुसार, ”सरदार वल्लभ भाई पटेल को जो सम्मान मिलना चाहिए था वह उन्हीं के विचार की पार्टियों ने नहीं दिया। भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने नर्मदा के तट पर आज प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पित हुए सरदार बल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा को हर्ष का विषय बताया। प्रदेश अध्‍यक्ष के अनुसार साबरमती तट पर बनी ‘स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी’ सिर्फ एक मूर्ति भी नहीं है, बल्कि वह आज से एक बहुत बड़ा तीर्थ स्थल बनने जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि ‘स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी’ दुनिया के पर्यटन के नक्‍शे पर भी बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है। दुनियाभर से आने वाले लोग उस प्रतिमा को देखने जाएंगे। इस स्‍टेच्‍यू के माध्‍यम से भारत को एकसूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्‍ल्‍भ भाई पटेल के बारे में युगों-युगों तक याद किया जाएगा।

गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।