धरने पर बैठे शम्मी, एक माह का दिया अल्टीमेटम

ग़ाज़ीपुर – बुधवार को मिश्रबाजार कपूरपुर में समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी द्वारा एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगो ने नगर पालिका परिषद गाजीपुर द्वारा अवैध नोटिस जारी कर मकान व जमीन कब्जा करने की कोशिश का आरोप लगाया। इस दौरान बगैर अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद गाजीपुर के जानकारी के नगर पालिका कार्यालय द्वारा कपूरपुर, मिश्रबाजार के लोगों को नेाटिस जारी करना, विगत 40 वर्षो से रह रहें निवासियों का नाम नगर पालिका परिषद के खारिज दाखिल रजिस्टर में बिना किसी नोटिस व सुनवाई के अवैध तरीके से धन उगाही करते हुए नामान्तरण किया गया व कब्जेदारों के आगे अवैध लिखा जाना, नगर पालिका परिषद के असिस्मेन्ट रजिस्टर में सन 1959 से 1969 के दरम्यान बगैर किसी आदेश के चार लोगों का नाम बिना वल्दियत के अवैध तरीके से दर्ज किया गया जिसकी जाॅच जिलाधिकारी द्वारा जाॅच कमेटी बनाकर किया जाय, सन 1969 से 2003 के असिस्मेन्ट रजिस्टर में बगैर किसी सोसाइटी या ट्रस्ट द्वारा रजिस्टर्ड दस्तावेज के ठाकुद कृष्णचन्द्र जी महाराज का नाम दर्ज किया गया जिसकी सक्षम अधिकारी से जाॅच करायी जाय, बगैर जिला जज गाजीपुर के आदेश के ट्रस्टियों का नाम खारिज दाखिल होता रहा जिसकी जाॅच की जाय, ट्रस्टियों द्वारा पावर आफ एटार्नी के जरिये ट्रस्टी बनाये जाने का प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिसकी जाॅच करायी जाय, जिलाधिकारी के जाॅच रिपोर्ट आने तक नगर पालिका परिषद गाजीपुर के द्वारा किसी प्रकार की नोटिस या खारिज दाखिल इन 35 परिवारों के संदर्भ में न किया जाय आदि मांगे उठाई गईं। कहा कि यदि एक माह में जिलाधिकारी द्वारा जाॅच कराकर रिपोर्ट नही आती है तो बाध्य होकर अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।

गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।