रक्षा सेवा परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर आया सरल, खिले अभ्यर्थियों के चेहरे

बरेली। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को रक्षा सेवा परीक्षा शहर के 14 केंद्रों पर आयोजित हुई। परीक्षा की सुचिता की निगरानी की गई। परीक्षा सकुशल संपन्न कराई गई। रक्षा सेवा परीक्षा का आयोजन तीन पालियों में किया गया। जिसमें पहली पाली में सुबह 9 से 11 बजे तक, दूसरी पाली 12 से 02 बजे और तीसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा शहर के 14 केंद्रों पर आयोजित की गयी। सुबह बरेली इंटर कॉलेज केंद्र पर अभ्यर्थियों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश पत्र चेक करके एंट्री दी गई। जिनके पास मोबाइल था, उसे भी जमा करा लिया गया। रक्षा सेवा परीक्षा में सभा 9 बजे से 11 बजे की पाली में अंग्रेजी का पेपर हुआ। परीक्षा देकर अभ्यर्थी ने बताया कि पेपर काफी सरल आया था जिसे हल करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। दोपहर 12 बजे की पाली में जनरल अवेयरनेस व तीसरी पाली की परीक्षा संपन्न हुई। रक्षा सेवा परीक्षा में 14 केंद्रों पर 5213 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। परीक्षा में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को थर्मल स्क्रीन के बाद ही प्रवेश दिया गया। इससे पहले उनके प्रवेश पत्र की भी चेकिंग की गई। परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए मोबाइल प्रतिबंधित किया गया था, बावजूद इसके परीक्षा देने आए कई अभ्यर्थी केंद्र पर मोबाइल लेकर पहुंच गए। चेकिंग के दौरान उन्हें प्रवेश देने से पहले मोबाइल को केंद्रों पर जमा करा लिया गया। मजिस्ट्रेटों ने रविवार को सभी केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।