यूपी बोर्ड के 10वीं प्राची निगम और 12वीं शुभम वर्मा ने किया टॉप,खुशी में झूमे परिजन

लखनऊ- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड ने शनिवार को परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड के ओर से प्रदेश और जिला स्तर के टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी गई है. यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में शुभम वर्मा और 10वीं की परीक्षा में प्राची निगम ने टॉप किया है. सीतापुर के रहने वाले शुभम वर्मा को 12वीं की परीक्षा में 97.80 फीसदी यानी 500 में 489 अंक मिले हैं. सीतापुर की रहने वाली प्राची निगम ने 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है. खास बात यह है कि दसवीं और बारहवीं का टॉपर सीतापुर से है. उन्हें 98.50 फीसदी यानी 600 में से 591 अंक मिले हैं. यूपी बोर्ड के डायरेक्टर डॉ महेंद्र देव और सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने दोपहर दो बजे के करीब रिजल्ट जारी किया. रिजल्ट जारी होने से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- मेरी शुभकामनाएं लाखों परीक्षार्थियों के साथ हैं,आप इस परीक्षा में और जीवन की हर परीक्षा में सफल हों,लेकिन इसके साथ ही मैं आप सभी होनहार बच्चों से अपील करना चाहता हूं कि अगर परीक्षा परिणाम मनमुताबिक ना आये, तो आपको निराश और हताश नहीं होना है, ये ना आखिरी परीक्षा है और ना आखिरी परिणाम, ज़िंदगी हर किसी को कई मौके देती है. गौरतलब है कि इस बार यूपी बोर्ड की 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गई थी. रिजल्ट से पहले यूपी बोर्ड ने टॉपर को लेकर प्रदेश और जिला स्तर पर मेरिट लिस्ट भी तैयार की थी. अब इस लिस्ट को रिजल्ट की घोषणा होने के बाद जारी कर दिया गया है. बता दें कि हाई स्कूल और इंटर को मिलाकर कुल 55 लाख 25 लाख 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. हाईस्कूल में कुल 29 लाख 99 हजार 507 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. वहीं दूसरी ओर इंटरमीडिएट में 25 लाख 25 हजार 801 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. हालांकि नकल की सख्ती के चलते कुल 3 लाख 24 हजार 08 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।