युवा महोत्‍सव का विधायक ने किया शुभारंभ, कलाकारों के लोकगीत और लोकनृत्य ने मोहा मन

बरेली। सोमवार को युवा कल्याण बिभाग बरेली की ओर से मण्डल स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन उप निदेशक युवा कल्याण बीसी श्रीवास्तव की देखरेख में आईएमए हाल बरेली में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रतियोगिता में बरेली मण्डल के अन्तर्गत आने वाले बरेली, बदायूं, पीलीभीत एवं शाहजहांपुर के कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गयी। जिनमें लोकनृत्य, एकांकी, शास्त्रीय वादन (हारमोनियम), तबला वादन, गिटार, आशुभाषण (एक्सटेम्पोर), शास्त्रीय नृत्य (कथक भारतनाट्यम), शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी) एवं लोकगीत प्रस्तुत किये गए। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल मे रुचि शुक्ला, डॉ अंजू मिश्रा, मुक्ति सक्सेना रही। विशिष्ट अथिति पंडित सुशील पाठक व रबि प्रकाश ने विजेता प्रतिभागियों मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने बालो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने मे हरिओम सैनी, निशीकांत राबत, एसके शुक्ला, राहुल कुमार चौबे, पूरनसिंह, तिलक कुमार आर्य, अंकुर कुशवाहा, फहद अली, सत्येंद्र सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, दानिश, शैफाली, कोमल गौतम, जनेन्द्र शर्मा, अनिल कुमार, बिजेन्द्र पाल आदि का बिशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर बडी संख्या मे दर्शक एवं कलाकार मौजूद रहे। दर्शकों द्वारा तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया गया। संचालन कवि रोहित राकेश ने किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।