युवाओं को चाहिए वह अपने काम को मज़बूती से अंजाम दें-सैय्यद फ़सी हैदर :हुनर इंसान को मोहताज नहीं बनाता

सहारनपुर – तालिब ज़ैदी (शूटर) के निवास पर 20 जुलाई को मुजाहिद ए मिल्लत मौलाना सैयद फ़सी हैदर सचिव आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड एवं कार्यकारी सदस्य शिया पीजी कॉलेज (लखनऊ) तशरीफ लाये।
इस दौरान अम्मार आब्दी( आर्टिस्ट एवं सीईओ अंतिम विकल्प न्यूज़ ) ने उनको हाथो से बना उनका पोट्रेट भेट किया जिसको देख कर मौलाना बहुत प्रभावित व खुश हुए और एक शेर अर्ज़ किया “अब इसे होंट हिलाने की इजाज़त दे दे, मैं अकेला तेरी तस्वीर से कब तक बोलूं”
उन्होंने अम्मार आब्दी की इस कला की तारीफ करते हुए कहा कि युवाओं को चाहिए कि वह अपने काम को मज़बूती के साथ अंजाम दें और अपने मुस्तकबिल को खुद रोशन करें।हुनर इंसान को कभी मोहताज नहीं बनाता और मुफलिसी की देहलीज तक नहीं ले जाता।

इसके साथ उन्होंने ढेर सारी दुआओं से अम्मार को नवाज़ा और कहा कि आप कदम ब कदम तरक्कियां करते रहें।आप मिल्लत ए जाफ़रिया का एक पैगाम है।
जवानो को चाहिए के वो हुनर ​​पेश करते रहे ताकि दुनिया को पता चले कि खुदा ने किसी को मोहताज पैदा नही किया।

इस दौरान इशरत हुसैन ज़ैदी, शादाब आब्दी, रविश आब्दी, रियाज़ हैदर आब्दी, इफ़्तेख़ार हुसैन, दानिश आब्दी सहित कई लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।