यात्री सुख सुविधाओं के विस्तार एवं विकास कार्यों की प्रगति की महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे ने की समीक्षा

वाराणसी- पूर्वोत्तर रेलवे पर यात्री सुख सुविधाओं के विस्तार एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के उद्देश्य से महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे श्री राजीव अग्रवाल ने मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार एवं मंडलीय अधिकारियों समेत आज वाराणसी मंडल के वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया । इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, श्री ए.के.सक्सेना ,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (तृतीय) श्री अतुल त्रिपाठी, वरिष्ठ सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री आशुतोष पाण्डेय ,मंडल विद्युत् इंजीनियर, श्री सौरभ चौधरी वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित थे ।
वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक श्री राजीव अग्रवाल ने यात्री सुविधाओं से जुड़े विकास कार्यों यथा नवनिर्मित होम प्लेटफार्म, ए.सी. लाउन्ज, उच्च श्रेणी वातानुकूलित प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम, महिला एवं पुरुष यात्री प्रतीक्षालय,डोरमेट्री,पे एण्ड यूज शौचालय, वाशिंग लाइनों,कोचिंग डिपो एवं निर्माणाधीन पैदल उपरिगामी पुल का गहन निरिक्षण किया । महाप्रबंधक ने नवनिर्मित पे एण्ड यूज शौचालय को यात्रियों के उपयोग हेतु तुरंत खोलने निर्माणाधीन पैदल उपरिगामी पुल पर स्टेप्स सीढियों के स्थान पर ढालुआ रैंप बनाने एवं इसका निकास स्टेशन के बाहर भी बनाने का सुझाव दिया । उन्होंने स्टेशन अधीक्षक के कक्ष से सटे पुराने स्टेशन मास्टर कक्ष को विशिष्ट अतिथि कक्ष बनाने तथा टी टी कक्ष को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया ।
महाप्रबंधक ने स्टेशनों पर चल रहे यात्री
सुख-सुविधाओं के विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। महाप्रबन्धक ने निरीक्षण के दौरान स्टेशनों एवं स्टेशन परिसरों की व्यापक साफ सफाई कराने का निर्देश दिया तथा इस रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों के परिचालन में सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करवाने का निर्देश दिया ।
इसके पश्चात महाप्रबंधक श्री राजीव अग्रवाल ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडलीय अधिकारीयों के साथ वाराणसी मंडल पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों एवं यात्री सुख सुविधा उन्नयन कार्यों की समीक्षा बैठक की और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया । उन्होंने वाराणसी मंडल पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को मानक के अनुरूप समय सीमा के भीतर उच्च गुड़वत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।