अयोध्या फैसले के 3 दिन बाद भी सौहार्द के लिए एडीएम ने भारी पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च

शेरकोट/बिजनौर – अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन दिन पूर्व सुनाए फैसले के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एडीएम विनोद कुमार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विश्वजीत सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला।

प्राप्त समाचार के अनुसार अयोध्या मामले का शनिवार को उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली संवैधानिक पीठ द्वारा सुनाए गए फैसले के बाद नगर में शांति व्यवस्था दुरुस्त रखने के उद्देश्य से टेंपो स्टैंड पर पहुंचे । एडीएम विनोद कुमार अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत सिंह ने थानाध्यक्ष संजय कुमार व भारी पुलिस बल के साथ नगर में पैदल फ्लैग मार्च निकाला । उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि आप लोगों को कोई शरारती तत्व गलत अफवाह या सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता दिखाई दे तो पुलिस को उसकी सूचना देना आप लोगों का कर्तव्य है । उन्होंने सभी से मिलजुल कर व प्यार मोहब्बत के साथ रहने की अपील भी की । इस दौरान एडीएम विनोद कुमार ने भी जनता से भाईचारे के साथ रहने की अपील करते हुए कहा कि नगर के आसपास के ग्रामों में भाईचारा व सौहार्द कायम रखना आपका उद्देश्य है । इस मौके पर थानाध्यक्ष संजय कुमार शहर इंचार्ज जितेंद्र कुमार अमित चौहान प्रशांत कुमार सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

– अमित कुमार रवि शेरकोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।