मोबाइल चोरी के झूठे आरोप में पुलिस ने युवकों को पीटा:भाजपा विधायक ने किया जमकर हंगामा

शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में ही नहीं बल्कि देश के सभी राज्यों में वर्दीधारी पुलिस सत्ता धारी दल की डुगडुगी बजाने के लिए दशकों से मशहूर रही है। वह कोई राज्य हो लेकिन जब से बिकरु कांड क्या हुआ यूपी पुलिस इन दिनों बिकरु कांड से कुछ अलग हटकर करने के लिए चर्चा में है। जहाँ यूपी पुलिस पर बेकसूर लोगों को जेल भेजने व उल्टा पीड़ितों पर ही अत्याचार और प्रताड़ना के आरोप लगातार लग रहे हैं। कि वैसे भी इन दिनों सत्ताधारी दल के विधायकों और सांसदों की सरकार में नहीं सुनी जा रही है। यह पीड़ा किसी एक विधायक की नहीं है। वल्कि यूपी के ज्यादातर विधायक इसी तरह कई समस्याओं से अपनीं सरकार और पुलिस से परेशान हैं।

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर की तिलहर विधान सभा के भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा का है। जहाँ निगोही थाना क्षेत्र अंतर्गत गॉव मोहरकला का है। निवासी अशोक , मनोज व सत्यवीर को निगोही थाने की पुलिस 21 जुलाई को रात करीब 1 बजे घर से उठा लायी आरोप था मोबाइल चोरी की पूछताछ पर इन्होंने बताया कि इन्होंने कोई मोबाइल नही चुराया इतना सुनकर हल्का के दरोगा जी व थाना अध्यक्ष आग बबूला हो गए और कहने लगे तेरे पास जो मोबाइल है। वो चोरी का है। लेकिन जब इन लोगो ने अपने मोबाइल की रसीद दिखा दी फिर क्या शुरू हुआ पुलिसिया तांडव और पुलिस ने तीनों को नंगा करके जी भर के मारा और मोबाइल चोरी कबूलने का दबाब बनाने लगे जब पुलिस के इस कृत्य की खबर परिजनों को लगी तो परिजनों ने विधायक जी से पूरी बात बताई विधायक जी के काफी जद्दो जहद के बाद निगोही थाने की पुलिस ने तीनों निर्दोषों को छोड़ दिया आज विधायक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जमकर हंगामा काटा विधायक का हाई बोल्टेज ड्रामा देखकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भीड़ एकत्र हो गयी विधायक ने आरोप लगाया कि मुख्य मंत्री के आदेश पर निर्दोषों को जेल भेजा जा रहा है। ऐसा पुलिस ने खुद विधायक जी से कहा फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने करीब एक घंटे विधायक से गोपनीय बात की उसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने आश्वासन दिया कि दोषी पुलिस कर्मियों पर जांच उपरान्त कार्यवाही करेंगे ।

अंकित शर्मा
शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।