मुजफ्फरपुर के मासूमों को दी गई श्रृद्धांजलि

*चमकी बुखार से पीड़ित व मृत सैकड़ो बच्चों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की गयी

वाराणसी- रोहनियां बिहार मुजफ्फरपुर में लगातार हो रही मासूमो की मौत पर मनरेगा मजदूर यूनियन और पूर्वांचल किसान यूनियन के ओर से विभिन्न सामाजिक संगठनो के सदस्यों ने बुधवार अपराह्न राजातालाब स्थित सम्पूर्णा वाटिका में शोकसभा का आयोजन किया। यहां चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की याद में दो मिनट का मौन रखा व उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। साथ ही पीड़ित बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगिराज सिंह पटेल ने मुजफ्फरपुर अस्पताल में कुव्यवस्था और डॉक्टरों की कमी पर सरकार की निंदा की। उन्होंने अस्पताल में पीड़ितों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करने की मांग की। आराजी लाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि यह कितना दुःखद है कि हाई टेक्नोलॉजी के बावजूद सरकार आजादी के 75 वर्षों बाद भी चमकी बुखार का इलाज नहीं निकाल पाई हमारे बच्चे इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। संचालन मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने किया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राज कुमार गुप्ता, महेंद्र राठौड़, मुकेश प्रधान, ओमप्रकाश, अजीत, गणेश, विवेक, जैशलाल, राहुल, सेवा, दिनेश, अनिल, अजय, सुजीत, प्रभु, बबलू आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।