मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में सड़कों के बुरे हाल, पता नहीं चलता कि सड़क में खड्डे है या खड्डों में सड़क

*खैरासैण से सिसलडी जाने वाली सड़क की तस्वीरें है जो हम आपको दिखा रहे हैं

*सतपुली सिसलडी मोटर मार्ग

उत्तराखंड/सतपुली: बात पहाड़ की सड़कों की है पहाड़ में अधिकांश सड़के बुरी तरह से खराब हो चुकी है सरकार नई सड़के तो बना रही है पर पुरानी सड़को की मरमत नही कर रही है अब जब माननीय मुख्यमंत्री के गांव से लगती सड़कों के ही बुरे हाल है तो अन्य जगहों पर क्या हालत होंगे ये आप अंदाजा लगा सकते हैं

जिस सड़क की तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं ये मुख्यमंत्री जी के गांव खैरा से जा रही है इसका नाम सतपुली सिसलडी मोटर मार्ग है ये 1992 में बना था ये मार्ग एक तरफ से जिला मुख्यालय पौड़ी से जुड़ता है दूसरी और तड़केस्वर रिखणीखाल कोटद्वार को जोड़ता है इस पर एक बार डामरीकरण हुआ था ये 36 किलोमीटर है बीच मे 12 किलोमीटर पर फिर डामरीकरण किया गया था लेकिन वो भी कई जगहों पर उखड़ चुका है करीब 7 से ऊपर जगह पर पुस्ते टूटे हुए हैं ,

वर्षो से झाड़िया भी नही कटी है अब यहाँ के स्थानीय युवाओं के द्वारा खुद ही झाड़ी कटान व खड्डे भरने का कार्य किया जा रहा , झाड़ी काटने के लिए इन युवकों को आधुनिक झाड़ी काटने का यन्त्र स्थानीय पत्रकार इन्द्रजीत असवालने दी है

झाड़ी कटान का कार्य स्थानीय समाजसेवी अनिल रावत की अगुवाई में किया जा रहा है इनके साथ सावन सिंह रावत यसवंत नेगी अनूप नेगी साजन शकुंतला देवी भुन्द्रा देवी पूजा देवी उषा देवी संगीता देवी सुषमा देवी सुनील सिंह जितेंद्र हैप्पी आशु संजय उर्फ उटीन सूरज ऋषभ लक्की , व अन्य युवाओ के द्वारा किया जा रहा है

समाजसेवी अनिल रावत का कहना है कि सरकार तो कार्य कर रही है पर लोक निर्माण विभाग लैन्सडाउन के अधिकारी कुम्भकर्ण की नींद सो रखे ,कब जागेंगे पता नहीं।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।