मिशन शिक्षण संवाद ने डॉ. कलाम के जन्मदिवस पर शिक्षा रत्न से नवाजे शिक्षक

बरेली। मिशन शिक्षण संवाद ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस को शिक्षक स्वाभिमान दिवस के रूप मे मनाया। ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम मे विशिष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों को शिक्षा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों मे प्राथमिक विद्यालय ढकिया डाम के प्रधानाध्यापक चित्रसेन, उच्च प्राथमिक विद्यालय लावाखेड़ा तालिब हुसैन, सहायक अध्यापक अर्पण कुमार आर्य, शिक्षिका नीतू चौधरी, डॉ.अल्पना गुप्ता, सीमा कश्यप, महावीर प्रसाद, मनोज कुमार, प्रशांत कुमार, बृजेश सिंह, विनय कुमार रस्तोगी, भावना सक्सेना, जितेंद्र सिंह, राजीव सिंह, डॉ. कवींद्र सिंह, नम्रता वर्मा, अभिषेक कुमार, ऋतु मिश्रा और सरिता सिंह को शिक्षा रत्न से नवाजा गया। मिशन शिक्षण संवाद के संयोजक रूपेंद्र सिंह, नम्रता वर्मा, रेखा शर्मा, वंदना गुप्ता, सुरेश कुमार ने डॉक्टर कलाम के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग साझा किए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।