मिड डे मील में अंडे के दिन बढ़ जाती है बच्चों की संख्या:दलित बस्ती में स्थित है विद्यालय

*चहारदीवारी के अभाव में हो रहा है विद्यालय संपत्ति को नुकसान

बिहार/मझौलिया- मझौलिया प्रखंड स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुर्मीटोला बखरिया में352 छात्र नामांकित है, अन्य दिनों बच्चों की संख्या घट जाती है। लेकिन शुक्रवार के दिन नामांकित बच्चों की संख्या से अधिक लगभग 410 बच्चों का शुभ आगमन हो जाता है।इस विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार ने बताया कि विद्यालय छात्रों के बीच पोशाक राशि पुस्तक राशि छात्रवृत्ति वगैरा सब कुछ भेजा जा चुका है ।वर्ग 1 से वर्ग 8 तक की कक्षाएं संचालित होती हैं।यह किचन शेड नहीं है,लेकिन एक छोटे से रूम में नियमित रूप से मीनू के अनुसार भोजन बनता है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में लड़कियों की संख्या लड़को की संख्या अधिक है। यह विद्यालय दलित बस्ती में स्थित है।यहां दलित व अत्यंत पिछड़े वर्ग के बच्चे पढ़ने आते हैं। फलत उनको साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। पठन-पाठन के साथ-साथ साफ सफाई की महत्ता पर भी प्रकाश डाला जाता है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस विद्यालय में कुल 9 शिक्षक कार्यरत है।सबसे बड़ी बात तो यह है कि 352 नामांकित छात्रों में एक भी छात्र शाकाहारी नहीं है,सभी बच्चे शुक्रवार के दिन जरूर आते है। तथा साथ में अपने छोटे भाई बहन को भी लाते हैं।फलता बच्चों की संख्या बढ़ जाती है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय के नाम पर दानदाता सदस्य स्वर्गीय युगल राय द्वारा दी गई।जमीन पर विद्यालय भवन बन चुका है।जिसके कारण चहारदीवारी के लिए जमीन नहीं होने के कारण चहारदीवारी नहीं बन पा रही है।वैसे तो चारदीवारी के अभाव में विद्यालय की संपत्ति सुरक्षित नहीं रह पा रही है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों की वजह से यहां के दलितों के बीच शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ती जा रही है।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।