माली समाज भवन लोकार्पण समारोह की भजन संध्या में बही भक्ति रस धारा

राजस्थान/ सादड़ी- माली समाज सादड़ी के तत्वावधान में नवनिर्मित माली समाज भवन के लोकार्पण समारोह की भजन संध्या में गोड़वाड़ के प्रसिद्ध भजन गायक रामेश्वर माली ने भक्ति रस धारा बहाकर सबको नाचने झूमने पर मजबूर कर दिया । महात्मा फुले , सावित्रीबाई फुले की तस्वीर पर समाजसेवी रतन लाल टाक, पुखराज तंवर, कैलाश गेहलोत, मोहनलाल, कीका राम गोयल, भंवरलाल सोलंकी, सुरेश सुंदेशा, मदनलाल गेहलोत, भंवर लाल गेहलोत,अमृत गोयल व विजय सिंह माली के द्वारा दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर भजन संध्या का शुभारंभ किया गया।भजन गायक रामेश्वर माली ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन भजनों की प्रस्तुति देकर सबको भाव विभोर कर दिया। भजन संध्या में पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व क्षेत्रीय विधायक पुष्पेंद्र सिंह
राणावत ने भी पहुंच कर भजन संध्या का आनंद लिया। राणावत ने माली समाज की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए माली समाज को सेवा व समरसता का पर्याय बताया। उन्होंने माली समाज को हर संभव सहयोग करने का विश्वास दिलाया व शिक्षा पर जोर दिया।इस अवसर पर समाज बंधुओं ने चढ़ावों व बोलियों का लाभ लिया। इस अवसर पर रतन लाल टाक, गुलाब सुंदेशा,टीकम राम देवड़ा द्वारा भामाशाहों का साफा माला पहनाकर, कुंकुम तिलक लगाकर बाहुमान किया। शांति लाल देवड़ा, एडवोकेट शंकर देवड़ा, बाबूलाल गिरधारी लाल देवड़ा राजेश देवडा शंकर परिहार पन्ना लाल, रमेश देवड़ा, जी वराज,नरेश तंवर, पार्षद मांगी लाल गेहलोत,छगन गेहलोत, दिनेश गेहलोत,जगदीश, कांति लाल,भंवर टाक, किशनलाल देवड़ा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने व व्यवस्था संभाली।
पत्रकार दिनेश लूणिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।