पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ दिए जाने पर हो रहा है अध्ययन, जल्द ही होगी कार्यवाही:डीजीपी

हरदोई – हरदोई दौरे पर आये डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि 380 पुलिस कर्मियों को परमानेंट रिटायरमेंट दिया जायेगा साथ ही अब पीपीएस और आईपीएस पर भी जल्द कार्रवाही होगी। बॉर्डर स्कीम और पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ दिए जाने पर हो रहा अध्ययन जल्द ही होगी कार्यवाही।

जानकारी के अनुसार अयोध्या मसले पर डीजीपी ने किया कि इस मामले को लेकर हम पूरी तरह से सतर्क है इंटेलिजेंस नज़र रखे हुए है ।माहौल बिगाड़ने बाले उपद्रवियों पर एनएसए की कार्रवाही होगी।

अब पुलिस कर्मियों को हर अस्पताल में सीजीएचएस यानी रियायती दरों पर इलाज मिलेगा। पिछले 2 वर्षों से उत्तर प्रदेश पुलिस की अहम भूमिका अपराधों पर अंकुश लगाने में रही है। पिछले 2 वर्षों से पूरे प्रदेश में कोई भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि अब तक 70 हजार से अधिक धार्मिक जुलूस निकाले गए लगभग 30 से 35% उत्तर प्रदेश के अपराधों में कमी आई है।

इस दौरान डीजीपी ओपी सिंह ने अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया और जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की ।

– आशीष सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।