मायके से पत्नी के न आने से नाराज ट्रेन के आगे लगाई छलांग, कटे युवक के पैर

बरेली। मायके से पत्नी के वापस ना आने से परेशान युवक ने शुक्रवार की देर रात ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। इस दौरान युवक के दोनों पैर कट गए। श्रमजीवी क्लोन एक्सप्रेस पर चढ़ते समय यात्री पवन कुमार का पैर फिसलने से चलती ट्रेन से गिर गया और ट्रेन के नीचे आने से उसके दोनों पर कट गए। जीआरपी ने उसे इलाज को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहां उसने अपनी पत्नी की बेवफाई की कहानी सुना डाली। पवन कुमार मूल रूप से बदायूं में दातागंज के पलिया का रहने वाला है। यहां लंबे समय से करगैना में रहता है। पिछले कई साल से पवन का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। अक्सर अपने घर से गायब हो जाता है और रात रात भर इधर-उधर भटकता रहता है। शुक्रवार की रात पवन बरेली जंक्शन पर पहुंच गया। रात में श्रमजीवी क्लोन एक्सप्रेस बरेली जंक्शन पहुंची। ट्रेन चलने लगी, तभी पवन उस पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था। पैर फिसलने से वह प्लेटफार्म और ट्रैक के बीच में गिरा। जिससे उसके दोनों पैर कट गए। यात्रियों ने सूचना जंक्शन पर मौजूद रेल कर्मचारियों को दी। जीआरपी ने तुरंत ही एंबुलेंस बुलवाकर पवन के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और उसके परिवार को सूचना दी। सूचना पर परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए जीआरपी इंस्पेक्टर विजय सिंह राणा का कहना है कि पवन का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है ये उनके परिवार जनों ने बताया है। पवन की पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई है बच्चों को भी अपने साथ ले गई जो खेती थी भाई भी पवन से दिवाकर रुपया पैसा भी अपने साथ लेकर चली गई। इसके बाद से पवन का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। पवन पूरी पूरी रात इधर-उधर घूम कर ही काट देता है। कभी घर पहुंच जाता है तो कभी घर नहीं पहुंचता है। हालांकि उसके पास कोई टिकट भी नहीं मिला है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है, पवन के दोनों पैर घुटने से नीचे कटे हैं। उनको ठीक होने में समय लगेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।