शिक्षकों के सम्मान के बहाने हुई एमएलसी चुनाव की चर्चा

बरेली। शहर के एमबी इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों का सम्मान समारोह और गोष्ठी का आयोजन किया। शिक्षक सम्मान के जरिए शिक्षकों के वोट साधे गए। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के प्रदेश संरक्षक एवं शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने ऑनलाइन कक्षाओं पर विस्तार से अपने विचार रखे। गुलाब राय इंटर कॉलेज में हिंदी के प्रवक्ता डॉक्टर गोविंद दीक्षित ने कहा कि ऑनलाइन कक्षाएं आज की जरूरत है। इस बार शिक्षकों ने तकनीक का इस्तेमाल बच्चों के साथ खुलकर किया। अन्य वक्ताओं ने भी इस पर अपने विचार रखें इसके बाद सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षक सम्मान के बहाने एमएलसी चुनाव की भी चर्चा की गई। चंदेल गुट ने एमएलसी चुनाव में रामबाबू शास्त्री को टिकट दिया है। शिक्षक विधायक प्रत्याशी रामबाबू शास्त्री ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम मे प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ सुरेश रस्तोगी, मंडलीय मंत्री महेश चंद्र शर्मा, संजय सिंह, प्रदीप पटेल, जितेंद्र वार्ष्णेय, अजय गुप्ता, श्याम बाबू शर्मा, गोविंद दीक्षित, विष्णु गुप्ता सहित शिक्षक मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।