महाराष्ट्र पुलिस ने नासिक के वाछिंत पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

आजमगढ़- महाराष्ट्र राज्य के माले गांव की पुलिस ने जनपद के एसपी से मिलकर नासिक के वाछिंत पांच अभियुक्तों को गुरूवार को गिरफ्तार कर ले गई। बतादे कि महराष्ट्र के मालेगांव पुलिस स्टेशन मोरवाड़ी पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़वाने के लिए एसपी से सहयोग मांगा। एसपी बबलू कुमार के निर्देश पर सरायमीर थानाध्यक्ष मनोज सिंह की टीम ने मालेगांव नासिक महाराष्ट्र पुलिस टीम का सहयोग दिया। दोनो टीमों ने संयुक्त रूप से छापा मारकर 5 आरोपियो को सरायमीर बाजार के पठान टोला से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया । मालेगांव के पुलिस स्टेशन मोरवाड़ी के सब इंस्पेक्टर जारीवार ने बताया कि हमारे थाना क्षेत्र में उक्त आरोपियों ने आबिद पुत्र जावेद पर तलवार से जान लेवा हमला 01 फरवरी 19 को किया था जिसका मुकदमा नं -14/19 लिखा गया था। मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू हुई तो सभी आरोपी भाग गए थे। फिर आजमगढ़ जनपद के सरायमीर कस्बे मे इनके छुपे होने की सूचना मुखबिर से मिली। सूचना पर आजमगढ़ पुलिस के सहयोग से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । मालेगांव से आयी टीम मे नायक भारतगान गोड़, पीसी सचिन आमर ,व राकेश जाधव आदि थे। मोरवाड़ी के सब इंस्पेक्टर जारीवार ने बताया कि आरोपियों में आरिफ कुरैशी पुत्र कलामुद्दीन,शऊद अहमद पुत्र फैयाज,एजाज अहमद पुत्र अब्दुल समद,मोहम्मद अकरम पुत्र मो.सुलेमान,शोएब खां पुत्र फिरोज खांन सभी महराष्ट्रा के मालेगांव थाना क्षेत्र के पवारवाडी के निवासी है। पुलिस छापेमारी के दौरान क्षेत्र में हड़कप मचा रहा। वहीं, सज्जू कुरैशी जिसने उन्हें शरण दी थी, सरायमीर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।