फ्रैंक एफ0 इस्लाम को लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड से किया गया सम्मानित

सीतापुर- सीतापुर जिले के महमूदाबाद में स्थानीय मौलाना आजाद इन्टीट्यूट आंफ हयूमेनिटीज सांइस एण्ड टेक्नालाजी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फ्रैंक एफ0 इस्लाम (चेयरमैन, सीईओ, एफआई इन्वेस्टमंन्ट ग्रुप आफ वाशिंगटन डीसी) , पूर्व उप सेना प्रमुख व पूर्व कुलपति ए0एम0यू0 अलीगढ ले0 जनरल जमीरद्दीन शाह पधारे जिनका कालेज के संस्थापक सचिव डा0 अम्मार रिजवी व अवध ग्रामीण कृषक सेवा उत्थान समिति की संस्थापक व अध्यक्षा डा0 जकिया अम्मार रिजवी ने आये हुए महमानों को उपजार देकर जोरदार स्वागत किया। वही मुख्य अतिथि के रूप में फ्रैंक एफ0 इस्लाम (चेयरमैन, सीईओ, एफआई इन्वेस्टमंन्ट ग्रुप आफ वाशिंगटन डीसी) को कालेज की ओर से मौलाना अबुल कलाम आजाद लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आये हुए मुख्य अतिथि फ्रैंक एफ0 इस्लाम ने कहा कि हमें शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए आज भी हमारे देश में मुस्लिम महिलाएं शिक्षा के क्षेत्र में काफी पीछे हैं अपने देश की उन्नति के लिए शिक्षा का प्रयाप्त ज्ञान होना बहुत आवश्यक हैं हम लोग शिक्षित न होने के चलते हम लोग आपस में लडते रहते हैं इस लिए हमें शिक्षा का स्तर बढाना होगा जिससे देश का विकस हो सके और सभी लोग आपस में मिल जुल कर रह सके।वही इस अवसर पर कालेज के सचिव डा0 अम्मार रिजवी ने कहा कि हमने शिक्षा के क्षेत्र में अनेको कार्य किये हैं इसी लिए आज फ्रैंक एफ0 इस्लाम को अपने इस कार्यक्रममें कालेज में बुलाया था जिन्होने अपने लगन व मेहनत के चलते आज अपने देश का नाम विदेश में रोशन कर रहे हैं हम सभी लोगो को ऐसे लोगो से शिक्षा लेनी चाहि।इस अवसर पर डा0 शाह इस्लाम, शाहीन स्लाम बोस्टन (यूएसए) मधुकर जेटली पूूर्व एम0एल0सी0, प्रिंस मिर्जा, फैजुद्दीन बहादुर शाहजफर6 तृतीयष् पदम श्री डा0 मंसूर हसन, पदमश्री कलीमुल्लाह, मीशम अम्मार रिजवी, हारून रिजवी, प्रो0 मारूफ मिर्जा कुलपति ख्वाजा मोईनुदूदीन चिश्ती उर्दू, प्रो0सुलेमान रिजवी, नगर पालिका भाजपा0 अध्यक्ष प्रति0 अम्ब्रीश गुप्ता एडवोकेट, भाजपा0 नेता मोहन प्रसाद बारी, राम प्रवेश प्रजापति, चन्द्र भूषण शुक्ल,काग्रेश जिला अध्यक्ष विनीत दिक्षित आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।