मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन

लखनउ- मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार सुबह निधन हो गया ।वह राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे । मेदांता अस्पताल के निदेशक डा. राकेश कपूर ने बताया कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर निधन हो गया ।

बता दें कि टंडन के बेटे, जो उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं, आशुतोष टंडन ‘गोपाल जी’ ने जानकारी दी कि टंडन का अंतिम संस्कार गुलाला घाट, चौक में शाम साढे चार बजे होगा ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टंडन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, ”लालजी टंडन के निधन पर देश ने एक लोकप्रिय जननेता, योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाजसेवी को खोया है । लालजी टंडन लखनउ के प्राण ही थे । राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है ।

टंडन को पिछले महीने 11 जून को सांस लेने में दिक्कत, बुखार और पेशाब की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था ।लालजी टंडन की तबीयत खराब होने के कारण उत्तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्‍य प्रदेश का अतिरिक्‍त कार्यभार सौंपा गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।