मगरमच्छ के हमले मे घायल युवक का हाल-चाल लेने पहुंची वन विभाग की टीम

मीरगंज, बरेली। मीरगंज क्षेत्र की बहगुल नदी मे मछली पकड़ने गये गांव सुल्तानपुर के युवक धर्मपाल के मगरमच्छ के हमले से घायल होने के मामले मे वन विभाग की टीम गुरुवार दोपहर गांव पहुंची तथा घायल का हालचाल जानने के बाद वह जगह भी देखी जहां मगरमच्छ ने धर्मपाल पर हमला किया था। वन दारोगा के साथ काफी संख्या मे ग्रामीण भी थे। सब लोग काफी देर तक मगरमच्छ की झलक पाने का इंतजार करते रहे लेकिन वह दिखाई नही दिया। वन दरोगा एससी भास्कर एवं अजय सिंह राणा ने गांव वालों के साथ ही बच्चों को कुछ दिनों तक नदी में न घुसने की हिदायत दी। नदी मे पशुओं को नहलाने या पानी पिलाने के लिए भी मना किया है। वरना मगरमच्छ उन पर भी हमला कर सकता है। वन दारोगा ने बताया कि मगरमच्छ के हमले के वक्त धर्मपाल कम पानी मे होने की वजह से बच गया। गहरे पानी में होता तो मगरमच्छ उसे बीच नदी में खींचकर ले जाता। तब धर्मपाल मगरमच्छ के शिकंजे से नहीं छूट पाता और उसकी मौत हो जाती। मगरमच्छ पर निगाह बनाये रखे। अगर वह दिखाई दे तो वन विभाग के अधिकारियों को सूचित करें, उसे पकड़वाकर दूर छोड़ दिया जायेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।