बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, सात बाइक बरामद

बरेली। थाना नवाबगंज पुलिस ने बाइक चोरी कर बेचने वाले दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक चोर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की सात बाइके दो तमंचे व कारतूस बरामद किए है। जबकि उनके तीसरे साथी की तलाश में जुटी है। थाना नवाबगंज के कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि कई दिनों से मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि कुछ वाइक चोर बरेली और पीलीभीत क्षेत्र से बाइक के चुराकर कस्बे में लाकर ग्राहकों को बेचते है। गुरुवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि वाइक चोरों ने रामलीला ग्राउंड के पास अर्ध निर्मित मकान में बाइकें एकत्रित कर रखी है। जिन्हें बेचने के लिए वे ग्राहकों का इंतजार कर रहे है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनका एक साथी मौके से भागने में सफल हो गया। पकड़े गए चोरों ने पूछताछ मे अपने नाम अनुज कुमार वर्मा पुत्र सुरेंद्रपाल वर्मा निवासी मोहल्ला गयासपुर डिग्री कॉलेज रोड थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत व अरविंद कुमार तिवारी पुत्र केदारनाथ तिवारी निवासी दौलतपुर पट्टी गांव थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत बताया। दोनों की तलाशी मे दो तमंचे व तीन जिंदा कारतूस मिले। जबकि मौके से फरार हुए अपने साथी का नाम उन्होंने अनिल निवासी पिपरिया मंडन गांव बरखेड़ा जनपद पीलीभीत बताया। पकड़े गए बाइक चोरों को पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस टीम मे कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज सकतावत सिंह, एसआई सिद्धान्त शर्मा, सचिन कुमार शर्मा, हेक कांस्टेबल उग्रवीर सिंह, कांस्टेबल पंकज त्यागी, विक्रांत मलिक, अमन कुमार, गौरव कुमार शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।