मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने पीएम संसदीय कार्यालय में की जनसुनवाई

वाराणसी- उत्तर प्रदेश के स्टाम्प व पंजीयन मंत्री स्वतंत्र प्रभार रवीन्द्र जायसवाल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंपर्क कार्यालय रविन्द्रपुरी में दिवस प्रभारी के रूप में जनसुनवाई की व विभिन्न क्षेत्रों से आई हुई जनता की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और अधिकारियों से वार्ता कर समाधान किया। प्रमुख समस्याओं में श्रीमती गीता देवी पत्नी राजू सेठ निवासी के ब्लड कैंसर के इलाज हेतु 3.5 लाख की आर्थिक सहायता की संस्तुति प्रदान की, मंजुलता वर्मा पत्नी स्व0 रविप्रकाश वर्मा निवासिनी नई बस्ती ईश्वरगंगी के मकान पर भू-माफियाओं के द्वारा कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी को संज्ञान लेने का निर्देश दिया, प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों को आज तक पहली किस्त न मिलने, आयुष्मान कार्ड धारकों का बीएचयू में पूरा इलाज न करने, पेयजलापूर्ति संबंधी तमाम समस्याओं सामने आई जिस पर मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देशित किया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के जनसंपर्क कार्यालय पर जनता समाधान की अपेक्षा के साथ आती है, इसलिए इन समस्याओं का शत प्रतिशत समाधान सुनिश्चित करें।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।