भूमि का उचित मुआवजा न मिलने से आक्रोशित 39 गांव के किसान पिछले 14 दिनों से धरने पर डटे

आज़मगढ़- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे में अधिग्रहण को लेकर किसानों की भूमि का उचित मुआवजा ना मिलने से आक्रोशित अतरौलिया क्षेत्र के 39 गांव की किसान पिछले 14 दिनों से अतरौलिया गदनपुर तिराहे के समीप एनएच 233 की किनारी धरने पर डटे हैं मगर प्रशासन द्वारा किसानों की सुध न लेने से आक्रोशित किसानों द्वारा धरने के दसवें दिन प्रशासन के दसवां व तेरहवीं किये तथा शुक्रवार को धरने के तेरहवें दिन हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार प्रशासन की तेरहवीं कर डाली। वहीं मामले में डीएम ने पत्रकारों से कहाकि वे किसानों का पूरा सम्मान करते हैं और यह तेरहवीं करने वालों का अपना संस्कार व व्यवहार है। इससे कोई उनको फर्क नहीं पड़ता। वहीँ कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में 2016 में जो किसानों को प्रस्ताव दिया गया था वही अब गलत कैसे हो गया। वहीं एनएच के लिए मुआवजे में कई गड़बडी सामने आ रही है जिसकी जाँच को लिखा जाएगा। मामले में किसान रमेश यादव ने कहा कि सरकार का असली चाल चेहरा चरित्र सामने आ गया। यह धरना यह साबित कर दिया कि यह सरकार पूजी पतियों की हाथ की कठपुतली है इस सरकार में किसानों का कोई अस्तित्व नहीं है तेराह दिन से भोले-भाले किसान अपनी जमीन का उचित मूल्य मांगने के लिए धरना पर है मगर घमंड में चूर यह सरकार किसानों का हाल पूछने जी नहीं आई। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के फैजाबाद मंडल अध्यक्ष फूलचंद यादव ने कहा कि सरकार हाईवे के नाम पर उद्योगपतियों के हाथ जमीन देकर किसानों के साथ धोखा कर रही है हम विनम्रता पूर्वक कहें कि जो सर्किल रेट हो उसी के हिसाब से हमको भुगतान दे दिया जाए। मगर घमंड में चूर यह सरकार किसानों का हक देने को भी राजी नहीं है अगर सरकार हमारी बातों को अब नहीं मानती है तो इसके लिए सरकार को या तो किसानों की जान लेनी होगी या किसानों की जमीन उन्होंने जिला अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले का मुखिया ही जब उद्योग पतियों के पैसे से खेलता हैं तो किसानों की क्या स्थिति रहेगी अफसोस बात तो यह है किसान का बेटा हो करके भी किसानों का दुश्मन बना हुआ है उन्होंने कहा कि 2 सितंबर को हम लोग मुख्य आजमगढ़ फैजाबाद मार्ग जाम करेंगे । किसानों से अपील की लाल पगड़ी और डंडा ले कर आऐ। यह किसानों की पहचान है इसको लेकर हर किसान आए और किसान उपयोगी फावड़ा कुडार लाठी आदि मौके पर जो हो उसको 2 सितंबर को लेकर उपस्थित रहे । इस मौके पर मुख्य रूप से देव नारायण मिश्रा राजीव रंजन पांडे जगदीश पांडे वेद प्रकाश उपाध्याय रामप्यारे यादव धनानंद गिरी दीपक प्रधान संदीप सिंह राजू कुमार सुरेंद्र सिंह लालसा राय कामरेड भारत सहित आदि लोग थे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।