पुलिस ने 03 शातिर लुटेरों को दबोचा:लूट की चार बाइक 02 तमंचे बरामद

आजमगढ़- पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देश पर वाहन चोर की गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह व क्षेत्राधिकारी बूढनपुर के कुशल नेतृत्व में रविवार को अहिरौला थाना पुलिस ने 03 शातिर लुटेरों को दबोचा। इनके पास से पुलिस ने लूट की चार बाइक 02 तमंचो को बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की अहिरौला फूलपुर जाने वाली सड़क पर इन लोगों ने पिछले 06 माह से छोटी बड़ी लूट कर आतंक मचा रखा था। दो मामलों में इन अपराधियों ने लोगों को गोली भी मार दी थी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार अहिरौला थानाध्यक्ष मदन पटेल क्षेत्र में गश्त पर थे कि मुखबीर ने सूचना दिया कि लूट करने वाले संदिग्ध लेदौरा पराग डेयरी के पास से दो मोटरसाईकिल पर चार लोग कहीं जाने के फिराक में है मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष मय हमराही फोर्स के साथ बसही बाजार से होकर लेदौरा पराग डेयरी के पास पंहुचे तो दो मोटरसाईकिल पर चार व्यक्ति बैठे थे। वह लोग पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किये मौके पर से तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक अभियुक्त धान की फसल में भागने में सफल रहा। गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो .श्रीजेश राम पुत्र मुशाफिर निवासी युधिष्ठिरपट्टी थाना अहरौला ,शशि कुमार पुत्र फिरतु राम निवासी गोपालगंज भेदौरा थाना अहरौला, मनिष कुमार पुत्र सूर्यभान निवासी खालिसपुर थाना अहरौला बताया गया अभियुक्त श्रीजेश राम की जमा तलाशी से एक देशी तमन्चा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ तथा इनकी पूछताछ के बाद लूट की कुल 04 मोटर साइकिल बरामद की गई। एक अभियुक्त ने एक कट्टा जमीन में दबा कर रखा था जिसे बरामद कर लिया गया है।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।