डीएम के नाम दर्ज 40 बीघा जमीन में रोपी गई धान की फसल की दबंगो ने की कटाई

चंदौली- खबर यूपी के चंदौली से है जहाँ सदर तहसील क्षेत्र के जसूरी गांव में डीएम के नाम दर्ज 40 बीघा जमीन में रोपी गई धान की फसल को नीलामी करने की कार्रवाई के बाद जिसकी जानकारी होते हुए भी हौसलाबुलंद दबंगो ने धान की कटाई कर ली। जिसकी सूचना मिलते ही डीएम के आदेश पर सदर एसडीएम व भारी पुलिस पीएसी बल के साथ जसुरी गावं पहुंचे और धान की कटाई शुरू करवा दिया।हार्वेस्टर के जरिये धान की कटाई चल रही है। वही मामले में आरोपी बनारसी सहित पांच अन्य के खिलाफ सदर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आप को बतादे की यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के जसूरी गांव में कबीर मठ की करीब 40 बीघा जमीन थी। उक्त जमीन को लेकर ग्रामीणों में कई बार विवाद हुआ। इसके बाद मठ के महंत ने जमीन जिलाधिकारी चंदौली के नाम रजिस्ट्री कर दी थी। लेकिन जिला प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण उक्त जमीन की देखभाल न होने से भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया। यही नहीं किसानों को खेती करने के लिए पेशगी पर दे दी गई। गत वर्ष मामला संज्ञान में आने पर तहसील के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। एसडीएम व तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा हटवाया था। लेकिन अधिकारियों के वापस होते ही दबंगो ने दोबारा जमीन पर कब्जा कर लिया। हौसला इस कदर बढ़ा कि जुलाई माह में उसी भूमि पर दबंगो ने धान की फसल की रोपाई कर दी।मामले की जानकारी होते ही एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार ने जासुरी गावं स्थित अराजी नम्बर 696 रकबा 6.149 व अराजी 826 रकबा 3.856 की जांच कर इसकी रिपोर्ट तहसील प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया था। इसके बाद नवम्बर माह में एसडीएम हीरालाल ने जमीन पर रोपी गई धान की फसल को कुर्क करने की कार्रवाई की थी। साथ ही सदर कोतवाल को आदेशित किया था की अपनी अभिरक्षा में धान की कटाई कराकर धान क्रय केंद्र पर बेचकर धनराशि को तहसील के नजारत में जमा कराये । लेकिन यह प्रक्रिया होने से पहले ही हौसलाबुलंद दबंगो ने रोपी गई धान की फसल की कटाई करा लिया। यह मामला संज्ञान में आते ही डीएम के निर्देश पर सदर एसडीएम हीरा लाल कोतवाली पुलिस, पीएसी और बड़ी संख्या में तहसील कर्मियों के साथ जसूरी गावं पहुंचे और धान की कटाई शुरू करवाई | हार्वेस्टर के जरिये धान की कटाई शुरू हुई जो अगले दो दिनों तक चलेगी। वही एसडीएम ने कहा मामले में सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित गंभीर धाराओं में सदर कोतवाली में बनारसी सहित पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है |

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।