भारत बन्द को लेकर रेलवे स्टेशन पर भी रही पुलिस की चौकसी

*संदिग्ध व्यक्ति/सामान की पुलिस ने ली तलाशी और गहनता से कराई चैकिंग

मुज़फ्फरनगर- CAA और NRC को लेकर जहां एक तरफ बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा भारत बन्द का आह्वान किया गया था और ग्रामीण क्षेत्रो में जहां कुछ स्थानों पर बैनर और पोस्टर भी चस्पा किये गए थे तो वहीं दूसरी तरफ भारत बन्द को लेकर जिले में पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारी भी चौकस नजर आये और किसी भी तरह की कहीं भी घटना न होने पाये इसके लिए पुलिस ने खास प्रबन्ध किये हुए थे।

जनपद में रात्रि से ही जहां पुलिस एक्शन मोड़ पर नजर आ रही थी तो वहीं आज सुबह से ही पुलिस हर चप्पे चप्पे पर नजर आई ।

एक तरफ जहां शहर क्षेत्र में तीनो थानों का पुलिस फ़ोर्स अलर्ट रहा तो वहीं एस पी ट्रैफिक बी बी चौरसिया , इंस्पेक्टर डी के त्यागी के साथ ही भारी पुलिस फ़ोर्स को लेकर रेलवे स्टेशन पर जा पहुंचे और थानाध्यक्ष जी आर पी के साथ रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्ति/सामान की जहां तलाशी कराई वहीं पर्त्येक स्थान की बारीकी और गहनता के साथ चैकिंग भी कराई ।

रिपोर्ट भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।