भाजपा जिला अध्यक्ष ने माना चंद विधायकों ने पार्टी की छवि को किया है धूमिल

लखीमपुर-खीरी – जनपद लखीमपुर खीरी के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान भाजपा विधायक मंजू त्यागी और कोतवाली फूलबेहड़ के प्रभारी निरीक्षक विधाराम दिवाकर के मध्य राजापुर व बसहा के एक जमीनी मामले को लेकर वार्तालाप हुआ था, जिसमें विधायक द्वारा मामले पर गौर न करने से आग बबूला विधायिका ने फूलबेहड इंस्पेक्टर विद्याराम दिवाकर जूतों तक करने की बात कर डाला अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार से आक्रोशित तत्कालीन कोतवाल के बीच काफी उच्च न्यायालय की बात, विधायक ने सत्ता की हनक दिखाते हुए विद्याराम दिवाकर को निलंबित करवाकर ही सांस ली, इसके बाद शुरू हुआ एक दूसरे की पोल खोल का सिलसिला इन के बीच हुए जोर जबरदस्ती से काम कराने की ऑडियो वायरल का सिलसिलेवार क्रम टूटने का नाम ही नहीं ले रहा है अब जारी हो चुके थे ऑडियो सी डी में विधायक मंजू त्यागी द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे जातिवादी,अवैध खनन वाकई पक्षपात पूर्ण हैं।
माननीय के बड़बोले पन व अमर्यादित वार्तालाप से डूब रही भारतीय जनता पार्टी की साख।

रिपोर्टिंग – हसन जाज़िब आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।