बढ़ती महंगाई को लेकर समाजवादी पार्टी पार्षद दल ने किया विरोध

वाराणसी- आज प्रदेश में बढ़ती महंगाई जिसमे प्याज का दाम आसमान छूता जा रहा के खिलाफ समाजवादी पार्टी पार्षद दल नेता कमल पटेल ,पूर्व पार्षद वरुण सिंह , युवजन सभा पूर्व प्रदेश सचिव सत्यप्रकाश सोनकर सोनू , पूर्व शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष संजय प्रियदर्शी के नेतृत्व में नेवादा में सांकेतिक विरोध स्वरूप स्वर्ण के दुकान पर प्याज आधार कार्ड के आधार पर प्याज लोन दिया गया। पार्षद कमल पटेल ने कहा प्याज की कीमत घटने के जगह लगातार बढ़ रही है सरकार जमाखोरों पर कोई कार्यवाही नही कर रही । पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने कहा पहले गरीब प्यार रोटी खाकर भी जीवन यापन कर लेते थे अब प्याज अनार होता जा रहा ,जिससे गरीब नमक रोटी खाने को मजबूर है । युवजन सभा पूर्व प्रदेश सचिव सत्यप्रकाश सोनकर सोनू और पूर्व शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष संजय प्रियदर्शी ने कहा भाजपा नेताओं को अपना विपक्ष में रहते प्याज के लिए किए विरोध को याद करते हुए अपने सरकार में भी जनहित में विरोध करते हुए दाम कम करवाना चाहिए । पूर्व नगर सचिव आलोक गुप्ता और पूर्व कैंट विधान सभा सचिव संजय यादव ने कहा सब्जियों के बढ़ते दाम ने आमजन के जनजीवन को सड़क पर लाकर रख दिया है । सरकार को ठोस कदम उठाकर महंगाई पर रोक लगानी चाहिए ।
विरोध कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमल पटेल ,वरुण सिंह ,सत्यप्रकाश सोनकर सोनू , संजय प्रियदर्शी , आलोक गुप्ता , संजय यादव , राजेश वर्मा , विकास साहनी , राजेश वर्मा गुड्डू , विनय भट्ट , प्रदीप , सूरज गौड़ , महेंद्र , संजय , अनीस , राधेश्याम गप्पू , मंगलम यादव सहित अन्य समाजवादी पार्टी के लोग मौजूद थे ।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।