क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरी से ग्रामीणों में भय व्याप्त:ग्रामीणों का आरोप पुलिस नही करती गस्त

*चोलापुर में लाखों की चोरी

*लाखो की चोरी की जानकारी मिलने के बाद भी मौकेपर नही पहुंचे थाना प्रभारी

*चोरी की सूचना मिलने के बाद मौकेपर पहुंचे गोसाईपुर चौकी प्रभारी खाका पूर्ति कर वापस गए

वाराणसी- बता दें जैसे जैसे ग्रामीण क्षेत्रो में ठंढ बढ़ रही हैं चोरी की घटनाए बढ़ गयी हैं।
ताजा घटना आज एक बार फिर चोरो ने चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर चौकी अंतर्गत पलहीपट्टी गेल गैस गोदाम के पास मोती सिंह अपना नया मकान बनाकर परिवार समेत रहते हैं, आज मकान में देर रात चोरों ने मकान के पिछले हिस्से में लगे ग्रिल(खिड़की) को काटकर मकान के अंदर प्रवेश कर गए, वही रूम में रखी आलमारी, सिंगर दान के लॉक को तोड़कर उसमे रखे लाखो रुपये के दो सोने के झुमका, दो अंगूठी, दो हार, व दो चादी की पैजनी व अन्य चादी के गहने समेत करीब 36 हजार रुपए समेट कर आसानी से चोर मकान के पिछले हिस्से से बाहर निकल गए। आज सुबह परिवार की बहू जब उठी तो आलमारी, सिगरदान, का ताला टूटा देख परिवार को बताया।वही मोती सिंह ने चोरी की सूचना डायल 112 व चौकी प्रभारी समेत थाना प्रभारी चोलापुर को दी।चोरी की सूचना मिलने के बाद मौकेपर पहुंची डायल 112 व चौकी प्रभारी गोसाईपुर मुन्नी लाल कन्नौजिया पहुंचे, घर की जांच पड़ताल कर वापस चले गए ,वही गांव के कुछ लोगो का आरोप हैं पुलिस के क्षेत्र में गस्त नहीं करने के कारण चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।